v
रिलायंस जियो का नया फोन अपने 4G फीचर के लिए चर्चा म
रिलायंस जियो का नया फोन अपने 4G फीचर के लिए चर्चा में है। इसके लिए इस फ़ोन की प्री-बुकिंग आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी। इस फोन के माध्यम से कंपनी देश के करीब 50 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ताओं को लक्ष्य बना रही है। साथ ही प्रत्येक सप्ताह 50 लाख जियोफोन की आपूर्ति का लक्ष्य लेकर चल रही है।
The wait is over. India ka smartphone - #JioPhone is here! Pre-booking starts 24th August at 5PM. #WithLoveFromJio pic.twitter.com/5uoVIodFdb
— Reliance Jio (@reliancejio) 23 August 2017
500 रुपये से फ़ोन की प्री बुकिंग कराई जा सकती है। इस फोन की कीमत कंपनी ने जमानत राशि के रूप में 1500 रुपये रखी है। 500 रुपये प्रीबुकिंग के वक्त करवाने होंगे जबकि शेष 1000 रुपये फोन मिलने पर अदा करने होंगे।
कंपनी की वेबसाइट और एप "मायजियो" के साथ ही रिलायंस डिजिटल पर भी रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन की बुकिंग की जा सकती है।
यह फोन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दिया जाएगाI कंपनी ने इसके लिए अगस्त महीने के प्रारम्भ से ही सब्सक्रिप्शन लेना शुरू कर दिया था। यह फोन यूजर्स तक सितंबर के पहले हफ्ते में पहुंचना शुरू हो जाएगा।
कंपनी ने फोन के बारे में बताया है कि यदि कोई ग्राहक तीन साल अर्थात 36 महीने बाद जियोफोन को लौटाता है तो उसे 1500 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। इस प्रकार से जियोफोन की 'प्रभावी कीमत शून्य रुपये' रहेगी।
जियो के नए फोन को लॉन्च करते हुए मुकेश अंबानी (2.5-6) ने कहा था कि भारत में 78 करोड़ मोबाइल फोन हैं। जिनमे से 50 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन यूजर्स हैं। परन्तु वह लोग डाटा चार्ज और स्मार्टफोन की कॉस्ट नहीं उठा पाते और Jio इस कष्ट को खत्म करना चाहता है।
4जी प्रौद्योगिकी वाला उसका यह हैंडसेट कंपनी के मुताबिक भारत में भारतीयों द्वारा व भारतीयों के लिए बनाया गया है। रिलायंस जियो के ग्राहक जियोफोन के द्वारा अनलिमिटेड डेटा का उपयोग मात्र 153 रुपये मासिक में कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी ने 53 रुपये का साप्ताहिक प्लान व 23 रुपये में दो दिन का प्लान भी प्रस्तुत किया है। कंपनी के ग्राहकों के लिए वायस कॉल सदैव के लिए नि:शुल्क रहेगा।
The 5 point checklist to help you pre-book your #JioPhone. Be ready by 5.30 pm today. #WithLoveFromJio pic.twitter.com/CJtLllLPYl
— Reliance Jio (@reliancejio) 23 August 2017
रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जरिये से कराई जा सकती है। ऑफलाइन मोड में बुकिंग करने के लिए Jio रिटेलर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर जाकर फोन की बुकिंग करना होगी।
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन बुकिंग के लिए कंपनी के ऐप MyJio और वेबसाइट jio.com के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। जो ग्राहक इसे ऑफलाइन तरीके से SMS के जरिए बुक करना चाहते हैं वो इसे JP <एरिया पिन कोड> स्टोर कोड टाइप कर 7021170211 पर भेज सकते हैं I
फोन की बुकिंग करने के लिए आधार कार्ड और एक फोटो की आवश्यकता होगी। केवल आधार नंबर से ही आप फोन बुक करा सकते हैं। साथ ही एक ही आईडी पर 5 से 6 फोन बुक कराए जा सकते हैं।
आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन्स अभी तक नहीं आए हैं, परन्तु हाल में ही इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। जिसके अनुसार इस फोन में 4जीबी की इंटरनल मेमोरी रहेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है। इसके रियर में 2MP कैमरा होगा। इसके अतिरिक्त इसमें जियो टीवी सहित कंपनी के दूसरे ऐप्स भी शामिल होंगे।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold