v इसरो ने आपदा से निपटने के लिए बनाया रिलीफ मैनेजमेंट मोबाइल एप्लीकेशन | Stillunfold

इसरो ने आपदा से निपटने के लिए बनाया रिलीफ मैनेजमेंट मोबाइल एप्लीकेशन

हमारे देश में कई ऐसे इलाके हैं जहाँ हर साल कोई ना

5 years ago
इसरो ने आपदा से निपटने के लिए बनाया रिलीफ मैनेजमेंट मोबाइल एप्लीकेशन

हमारे देश में कई ऐसे इलाके हैं जहाँ हर साल कोई ना कोई प्राकृतिक आपदा आती रहती है। इससे निपटने के लिए हर साल बहुत सारा धन और श्रम व्यय करना पड़ जाता है। प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा संवेदनशील राज्य है उत्तराखंड जहां हर साल कोई ना कोई आपदा आती रहती है। ऐसे में उत्तराखंड जैसे राज्यों में होने वाले आपदा प्रबंधन में भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान इसरो द्वारा विकसित रिलीफ मैनेजमेंट मोबाइल एप्लीकेशन बहुत हद्द तक मददगार हो सकता है।

उत्तराखंड के देहरादून स्थित सचिवालय में इस बुधवार को एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसके दौरान आपदा प्रबंधन से सम्बंधित ऑफिसर्स को इस नए मोबाइल एप्प के उपयोग की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान इसरो के मैनेजर डॉ. के.रमा मोहन राव ने कहा कि ये एप्प ढेर सारे ऐसे उपयोगी फीचर से लैस हैं जिसकी सहायता से आपदा हो जाने पर प्रभावित इलाके को मदद मुहैया कराई जा सकती है। बताया गया की यह एप्लीकेशन इसरो के नेशनल डेटाबेस फॉर इमरजेंसी मैनेजमेंट के भूस्थानिक पोर्टल से जुड़ा हुआ है।

डॉ.राव के अनुसार, ‘इस एप्लीकेशन के उपयोग से आपदाओं के संदेश तथा वीडियो आसानी से भेजी जा सकेगी । इसके अलावा उसमें भौगोलिक सूचकों के जरिये आस पास के अस्पताल, एसडीआरएफ, पुलिस थाना, पेट्रोल पंप तथा जन सुविधाओं से जुड़े सभी संस्थान जो इस प्रकार की आपदा के वक़्त सहायता पहुंचा सकते हैं उनकी लोकेशन पता कर के उन्हें सूचनाएं पहुंचे जा सकती है और साथ हीं उनसे सहायता ली भी जा सकती है।’

डॉ. राव के अनुसार, देश भर के कई राज्यों में आज इस नए रिलीफ मैनेजमेंट एप्लीकेशन का उपयोग किया जा रहा है और इसके उपयोग से बहुत अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे हैं। शुरुआत में इस एप्लीकेशन को सिर्फ सरकारी अधिकारियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है पर इसरो तथा आपदा प्रबंधन विभाग का यह मनना है की इस एप्प को आम लोगों तक भी पहुँचाया जाएगा क्योंकि आपदा हो जाने पर सबसे पहले आम लोग हीं रिस्पांस करते हैं। बताया जा रहा है की सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों आदि की ट्रेनिंग खत्म हो जाने के बाद इसे अगले चरण में तहसील तथा पंचायत के स्तर तक भी जल्द ले जाया जाएगा।

Comment