v
अपने पॉकेट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बेचने के लिए मशह
अपने पॉकेट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बेचने के लिए मशहूर Toreto कम्पनी ने अब भारत में अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर लांच किया है। अपने हीं पुराने ब्लूटूथ स्पीकर पोर्टफोलियो को और ज्यादा विस्तारित करते हुए नए 'Smash' नाम के पार्टी स्पीकर को कम्पनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें की कंपनी ने इसके रेट 12,999 रुपये रखे हैं। इसकी खरीदी आप देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स के अलावा अलग अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से भी कर सकते हैं। ये नया स्पीकर पार्टी स्पीकर के सारे फीचर्स जैसे रिमोट कंट्रोल, LED डिस्प्ले, ब्लूटुथ, TWS कनेक्शन आदि से पूरी तरह लैस है। वहीं कम्पनी ने इस स्पीकर पर एक साल की वारंटी भी उपभोक्ताओं को दी है।
इस स्पीकर में कराओके नाईट्स में इस्तेमाल किये जाने वाले वायरलेस माइक भी दिए गए हैं। कंपनी ने बताया है कि स्मैश में 60 वाट की ज़बरदस्त सराउण्ड साउण्ड तथा पावरफुल ट्रैबल भी ग्राहकों को मिलेगा। इसकी कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ के अलावा माइक्रो एसडी कार्ड, यूएसबी फ्लैश ड्राइव, 3.5mm ऑक्स इनपुट उपलब्ध कराया गया है।
इस स्पीकर का इस्तेमाल म्यूजिक बजाने के साथ साथ गाना गाने तथा इसे रिकार्ड करने के लिए भी किया जा सकता है। ट्रू वायरलैस स्पीकर इस नए स्पीकर की विशेषता बताई जा रही है, इसके माध्यम से आप 2 अलग अलग स्पीकर्स को वायरलेस तरीके से भी एक दूसरे से जोड़ सकते हैं और अगर वायर के साथ जोड़ना हो तो आप 2 से ज्यादा स्पीकर भी जोड़ सकते हैं।
इसके स्मैश में उपलब्ध करवाए जा रहे प्रमुख फीचर्स में 6.5in मिड बेस तथा 2in ट्रैबल के साथ साथ पावरफुल स्टीरियो साउण्ड भी दिया गया है। इसके अलावा आप इको, बेस तथा ट्रैबल के साउंड को अलग अलग से एडजस्ट भी कर सकते हैं। ये नया स्पीकर वायरलेस कराओके माइक के साथ हीं आता है, जिस पर आप आराम से गाना भी गा सकते हैं। आप इन स्पीकर्स को और एक्स्ट्रा माइक के साथ भी आराम से जोड़ सकते हैं।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold