v जियो 2 लांच के साथ जियो के वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने की कई आकर्षक घोषणाएँ | Stillunfold

जियो 2 लांच के साथ जियो के वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने की कई आकर्षक घोषणाएँ

जैसा की सबको लग रहा था वैसा हीं हुआ रिलायंस इंडस्

6 years ago
जियो 2 लांच के साथ जियो के वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने की कई आकर्षक घोषणाएँ

जैसा की सबको लग रहा था वैसा हीं हुआ रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने JIO पर बहुत सारी बड़ी घोषणाएँ की है। इन घोषणाओं के अंतर्गत रिलायंस ने अब “जियो 2” फोन को लॉन्च किया है। बता दें की इस लांच किये गए फोन में यू-ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक जैसे स्मार्ट फीचर भी यूजर्स को मिलेंगे जो पहले लांच किये गए फ़ोन में नहीं मिल रहे थे। इसके साथ खास कर के जियो ऐप तथा फाइबर ब्रॉडबैंड को भी लॉन्च कर दिया गया है। 

आइये जानते हैं इसके अंतर्गत क्या क्या बड़ी घोषणाएँ हुई हैं

  • अपने नए ऐलानों में अब जियो ने देश का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने का ऐलान किया है।
  • एक दुसरे ऐलान में जियो गीगा फाइबर का बात सामने आई है। इसके साथ साथ जियो गीगा राउटर तथा गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स  के अलावा गीगा टीवी कॉलिंग की भी घोषणा की गई है।
  • वहीं जियो स्मार्ट होम से संबंधित भी कई सारी घोषणाएँ की गयी हैं। बताया गया है की जियो गीगा फाइबर में भी कई नए और शानदार फीचर्स यूजर को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त के दिन से जियो फोन पर आप फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे सुविधाओं का भी आनंद उठा सकेंगे।

इन घोषणाओं के दौरान रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह भी कहा की महज 22 महीने के छोटे से वक़्त में जिओ के 215 मिलियन उपभोक्ता हो गए हैं और यह आंकड़े अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं जिसके आस पास भी विश्व की कोई दूसरी कंपनी नजर भी नहीं आती है।

JIO फ़ोन 2 हुआ लांच 

  • रिलायंस ने अब जियो फोन 2 को भी लॉन्च कर दिया है। बता दें की इसमें हॉरिजेंटल स्क्रीन बोर्ड के साथ साथ बहुत सारे नए और आकर्षक फीचर्स भी ऐड किये गए हैं जो पुराने फ़ोन में नहीं थे। आने वाली 15 अगस्त से जियो फोन 2 सिर्फ 2,999 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
  • इसके साथ हीं जियो फोन ने अपने मॉनसून हंगामा ऑफर की भी घोषणा कर दी है। अब 21 जुलाई के दिन से 501 रुपये में पुराने जियो फोन को बदल कर नया फोन दिया जाएगा। यहां आपको ये बात बता दें कि ये हंगामा ऑफर पुराने फोन के लिए ही उपलब्ध है।

Comment