मंगलवार रात दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने iPhone 8, iPhone 8+, iPhone x को लॉन्च किया। साथ ही एप्पल ने फोन के अतिरिक्त अपनी टीवी और एप्पल वॉच भी लॉन्च कर दी। इस इवेंट का आयोजन नए 'स्पेसशिप' कैंपस में बने स्टीव जॉब्स ऑडिटॉरियम में हुआ।
आपको बता दे कि ऐप्पल इवेंट भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 10.30 बजे प्रारंभ हुआ। सबसे पहले इवेंट में आई फोन लॉन्च की 10वीं सालगिरह मनाई गई। अपने संबोधन में कंपनी प्रमुख टिम कुक ने कंपनी संस्थापक स्टीव जॉब्स को याद किया।
फीचर्स
Source = Ooyala
- iPhone 8 तीन कलर वेरिएंट्स में मिलेगा - स्पेस ग्रे, गोल्ड और सिल्वर।
- iPhone 8 एयरोस्पेस ग्रेड एलुमिनियम से निर्मित है।
- iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा रहेगा। स्क्रीन साइज 4.7″ होगी और iPhone 8 plus स्क्रीन साइज 5.5″ होगी। साथ ही iPhone 8 में वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी होगा।
- iPhone 8 की कीमत 699 डॉलर होगी और iPhone 8 Plus की कीमत 799 डॉलर होगी।
- आईफोन 8 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर रहेंगे। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर को जगह मिली है।
- अब आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के शुरुआती वेरिएंट 64 जीबी के होंगे।
- स्मार्टफोंस की अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट चिप नए आईफोन में है।
- अब तक का सबसे ड्यूरेबल ग्लास रहेगा नए आईफोन का ग्लास। जो वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस की खूबियों से लैस है। इसमें 3D टच और ट्रू टोन डिस्प्ले है।
iPhone X भी हुआ लॉन्च
Source = Hindustantimes
- भारत में 3 नवंबर को iPhone X लॉन्च होगा और यहां इसकी शुरुआती कीमत 89,000 रुपये होगी।
- iPhone X वॉटर रेजिस्टेंट है और यह दो कलर वैरिएंट स्पेस ग्रे और सिल्वर में आएगा।
- इसके फीचर्स में इसमे पिक्सल डेंसिटी पिछले किसी भी आईफोन से ज्यादा है।
- पहली बार कंपनी ने इसमें ओलेड डिस्प्ले लगाया है।
- इसकी स्क्रीन 5.8 इंच की है और इसका रिजोलुशन 2436X1125 है।
एप्पल वॉच
Source = Financialexpress
- इस अवसर पर टिम कुक ने एपल स्मार्टवाच का नया वर्जन भी प्रस्तुत किया और यह भी बताया कि हर साल इसकी बिक्री 50 फीसदी की दर से बढ़ी है।
- इस एप्पल वॉच को एप्पल वाच सीरीज 3 का नाम दिया गया है।
- इस नए एप्पल वाच में watchOS4 होगा।
- इसमें खास बात यह रहेगी कि अब यह आईफोन से अलग कार्य कर सकेगा।
- आप इसमें सिम कार्ड लगा सकते है और इंटरनेट का यूज भी किया जा सकता है। साथ ही साथ कॉल, एसएमएस की भी सुविधा रहेगी।
- इस फीचर्स के अतिरिक्त इस वाच में 18 घंटे तक का बैटरी लाइफ और जीपीएस भी होगा।
- ऐपल वॉच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर मतलब लगभग 21,062 रुपये रखी गई है।
- ऐपल वॉच सीरीज-3, 22 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध होगी।
Apple TV 4K भी लॉन्च
Source = Timeincuk
- एप्पल ने Apple टीवी 4K भी लॉन्च किया। ये HDR10 के साथ डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करेगा।
- साथ ही एप्पल टीवी में TVOS का लेटेस्ट वर्जन कार्य करेगा।
आपको बता दे कि 9 जनवरी, 2007 को एप्पल ने अपना पहला iPhone (3.1-6) लॉन्च किया था।