v
आईपीएल 11 खत्म हो चूका है और इस बार के सीजन में कोलक...
आईपीएल 11 खत्म हो चूका है और इस बार के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाडियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। शाहरुख़ खान की टीम केकेआर ने इस सीजन में गौतम गंभीर के बजाये दिनेश कार्तिक पर दाव खेला और उन्हें अपना नया कप्तान बनाया, लेकिन नये नवेले कप्तान के साथ इस बार मैदान पर उतरी केकेआर की टीम प्लेऑफ में जाने से पहले हीं सिमट गयी।
वैसे अपने टीम के द्वारा किये गए खराब प्रदर्शन के बाद भी केकेआर के ओनर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बड़े खुश नजर आये। इस बार अपनी फिल्म की शूटिंग के कारण किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ आईपीएल के मैचों में बहुत कम देखे गए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम से हमेशा अपना जुड़ाव बना कर रखा। इस बार हालांकि शाहरुख तो आईपीएल में ज्यादा सक्रिय नहीं रहे पर उनकी बेटी सुहाना खान ने इस बार अपने पिता की टीम को जमकर सपोर्ट और चियर किया।
केकेआर के ज्यादातर मैच के दौरान सुहाना स्टेडियम में मौजूद रहीं । अब आईपीएल 11 अपनी मंजिल तक पहुँच चुका है, लेकिन इसके बाबजूद भी सुहाना खान खारों में बनी हुई हैं और सुर्खियां भी बटोर रही है। दरअसल मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक़ सुहाना खान केकेआर टीम के युवा प्लेयर शुभमान गिल को आज कल डेट कर रही हैं। इन दोनों को हीं कई बार एक साथ देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के की मानें तो सुहाना का दिल अब गिल के लिए धड़कने लगा है। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि दोनों में से किसी ने नहीं की है, बस लोग कयास लगा रहे हैं।
बता दें की इस साल के आईपीएल सीजन की शुरुआत केकेआर ने शानदार जीत के साथ की थी । केकेआर ने इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा कर अपने विजयी अभियान का आरम्भ किया था । भारतीय अंडर-19 टीम में जबरदस्त और धमाकेदार प्रदर्शन दिखाने वाले शुभमान गिल तथा शिवम मावी ने आईपीएल 11 के दौरान भी अच्छा खेल दिखा कर खुब नाम कमाये।
शुभमान गिल ने जहाँ 11 मैचों में खेलते हुए 33.83 के अच्छे औसत से 203 रन बनाये तो वहीं मावी ने अपने 9 मैचों में 5 विकेट झटक लिये। टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी टीम की तरफ से सबसे सफल बैट्समैन रहे और उन्होंने 16 मैचों में 49.80 के शानदार औसत से 498 रन बनाये। इनके बाद क्रिस लीन तथा सुनील नारायण काभी प्रदर्शन अच्छा रहा।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold