v
एक हुनरमंद को अपना हुनर दिखाने में कोई भी परेशानी रोक नहीं स
एक हुनरमंद को अपना हुनर दिखाने में कोई भी परेशानी रोक नहीं सकती, ये फिर एक बार साबित कर दिया है मध्य प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय पैरा तैराक सतेंद्र सिंह ने । पैरा तैराक सतेंद्र सिंह ने इतिहास रचते हुए यह दिखाया कि अगर अगर हौसला और हिम्मत हो तो इंसान बड़े से बड़ा मुकाम प्राप्त कर सकता है ।
बता दें तैराक सतेंद्र सिंह ने इस रविवार को इंग्लिश चैनल को पार करने का कारनामा सच कर के दुनिया को दिखा दिया । यह प्रथम अवसर था जब इंडिया के चार पैरा तैराक ने इंग्लिश चैनल को तैर कर पार करने की कोशिश की।
सतेंद्र ने इस 34 किलोमीटर लंबे इंग्लिश चैनल को पूरी तरह से पार कर जाने में कुल 12 घंटे और 26 मिनट का वक़्त लगाया। बता दें कि अब तक इस विक्रम अवॉर्डी अंतर्राष्ट्रीय पैरा तैराक सतेंद्र सिंह ने तैराकी की अलग अलग स्पर्धाओं में कुल 16 मेडल जीत चुके हैं ।
तैराक सतेंद्र चल फिर नहीं सकते हैं । उनके बॉडी का निचला भाग काम नहीं कर पाता है और वह एक कदम भी खुद से नहीं चल पाते हैं । इन सब के बाद भी उन्होंने 34 किलोमीटर लम्बे इंग्लिश चैनल को तैर कर पार कर के दुनिया के लोगों के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है।
तैराक सतेंद्र के साथ में महाराष्ट्र के निवासी चेतन राउत, बंगाल के रहने वाले रीमो शाह तथा राजस्थान के रहने वाले जगदीश चन्द्र ने भी इस तैराकी में हिस्सा लिया था । एक रिले की तर्ज पर हुए इस स्पर्था में 3 साथियों के साथ में तैर कर सतेंद्र सिंह ने इंग्लिश चैनल को पार करने का कारनामा कर दिया।
बता दें की सतेंद्र फिलहाल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रहते हैं और वहीं एक सरकारी नौकरी भी करते हैं । पिछले साल की मई में सतेंद्र सिंह ने अरब सागर में कुल 36 किलोमीटर की तैराकी की थी। उन्होंने इस के लिए सिर्फ 5 घंटे और 43 मिनट का समय लिया था और अपनी 36 किलोमीटर लम्बी दूरी को प्राप्त कर लिया था।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold