v
आजकल जिसे देखो उस के ऊपर फुटबॉल का बुखार चढ़ा हुआ ह...
आजकल जिसे देखो उस के ऊपर फुटबॉल का बुखार चढ़ा हुआ है, और ऐसा हो भी क्यों ना फीफा वर्ल्ड कप 2018 अपने उफान पर जो है । भारत के केरल में फुटबॉल का बुखार कुछ ज्यादा छाया हुआ रहता है और इस बार वहां का एक फुटबॉल फैन अपनी फुटबॉल के प्रति इसी दीवानगी की वज़ह से चर्चा में है। ये फैन दरअसल अपनी साइकिल पर सवार हो कर फीफा वर्ल्ड कप के मैचों का मजा लेने और साथ हीं अपने फेवरेट खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी से मिलने के लिए रूस पहुंच गया है ।
इस फुटबॉल के दीवाने फैन का नाम है क्लिफिन फ्रांसिस और इसकी उम्र है 28 साल। केरल से ये फैन 23 फरवरी को सबस पहले दुबई गए और फिर वहां से एक साइकिल खरीद कर ईरान के रास्ते दक्षिण पूर्व में अवस्थित बंदर अब्बास शहर तक पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी रूस तक की महत्वाकांक्षी साइकिल की यात्रा आरम्भ की।
रूस के तामबोव शहर में पहुँच कर फ्रांसिस ने ये कहा, "मैं बहुत खुश हुं। इस यात्रा में चार महीने लग गए ।" फ्रांसिस ने आगे बताया कि उन्होंने 26 जून फीफा वर्ल्ड कप में होने वाले फ्रांस और डेनमार्क के मैच का टिकट खरीद लिया है और उस मैच को देखने का उन्हें इंतज़ार हैं । पेशे से फ्रांसिस एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अपनी इस यात्रा के दौरान के अपने अनुभव को उन्हें अच्छा और बुरा दोनों हीं तरह का बताया है । उन्होंने ये बताया, "हर दिन आप नए लोगों से मिलते हैं, नई दुनिया देखते हैं, नई संस्कृति को महसूस करते हैं ।"
फ्रांसिस ने अपनी इस पूरी यात्रा के बारे बताया कि एक बार उन्हें वीज़ा सहित दूसरे सारे काग़ज़ात पूरे होने के बाबजूद अज़रबेजान के रास्ते जॉर्जिया तक जाने नहीं दिया गया जिसकी वजह से उन्हें दूसरा रास्ता चुनना पड़ा गया । उन्होंने कहा, "उनका आचरण मुझे बुरा लगा क्योंकि जर्मनी के साइकिल चालकों को जाने दिया गया। लेकिन ऐसा भी समय था जब मुझे लोगों का साथ मिला । कई लोगों ने मुझे अपने घर में रहने दिया और खाना भी खिलाया।"
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold