v
इसी हफ्ते बुधवार के दिन दिल्ली स्थित मैडम तुसाद
इसी हफ्ते बुधवार के दिन दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में रखे मोम पुतलों में एक नया पुतला जोड़ा गया था । ये पुतला किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का था । म्यूजियम में जब से विराट का पुतला लगा तब से इसकी एक झलक पाने के लिए म्यूजियम में प्रशंसकों की भीड़ बढ़ गई ।
विराट के प्रशंसकों की भीड़ विराट के पुतले के साथ सेल्फी खिचाने लगे । इसी दौरान प्रशंसकों के बीच आफरा तफरी का आलम हो गे और ऐसे में किसी प्रसंशक ने विराट के पुतले का दाहिने साइड का कान हीं तोड़ लिया ।
जैसा की आप जानते हीं होंगे मैडम तुसाद म्यूजियम में घूमने आने वाले आगंतुकों को यहां लगे अलग अलग सिलेब्रिटीज के मोम के पुतलों के संग फोटो और सेल्फी आदि खिंचाने और साथ हीं छूने की भी छूट मिली रहती है। मैडम तुसाद म्यूजियम ऐसा इसलिए करता है क्योंकि वहां आ कर उन सेलेब्रिटीज के प्रसंशक खुद को अपने हीरों के बिलकुल पास होने का अहसास महसूस करें ।
बहरहाल दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में इस तरह का बाक्या पहली बार हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी के पुतले को किसी विजिटर के द्वारा नुक्सान पहुंचा होगा । विराट कोहली खुद दिल्ली से हैं और वो अभी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे हैं, ऐसे में उनके पुतले के अनावरण के बाद से ही तुसाद म्यूजियम में आम दिनों की तुलना में भीड़ कुछ ज्यादा हीं बढ़ी गई है। विराट के प्रशंसकों का उनके मोम के पुतले के साथ फोटो खिंचाने का जोश बढ़ता गया और इसी दौरान अफरा-तफरी मच जाने से इस पुतले का कान टूट गया।
Wax statue of Indian cricket team captain #ViratKohli to be unveiled shortly at Madame Tussauds, #Delhi. pic.twitter.com/kfxeM0Zpvo
— ANI (@ANI) June 6, 2018
हालांकि, इस घटना के घटने के तुरंत बाद म्यूजियम का प्रबंधन हरकत में आ गया और विराट के पुतले के क्षतिग्रस्त दाहिने कान को जल्द ही सही कर दिया गया। विराट के इस मोम के पुतले को सही कर देने के बाद एक बार फिर से उसे सही जगह लगा दिया गया है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold