v मध्यप्रदेश में होगी शराब बंद - शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान किया ऐलान | Stillunfold

मध्यप्रदेश में होगी शराब बंद - शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान किया ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने...

7 years ago
मध्यप्रदेश में होगी शराब बंद - शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान किया ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक बहुत बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए शराब की दुकानों का बंद होना आवश्यक है। इस दिशा में उन्होंने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जल्द ही प्रदेश में स्थित सभी शराब के ठेकों को बंद करने का निर्णय लिया है।   

शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के 113वें दिन नरसिंहपुर जिले के ग्राम नीमखेड़ा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि "प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से शराब की सभी दुकानें बंद कर शराबबंदी लागू की करने की जायगी. उन्होंने कहा, ‘प्रथम चरण में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर पांच-पांच किलोमीटर तक शराब की दुकानें एक अप्रैल से बंद कर दी गयी हैं. अगले चरण में अब रिहायशी इलाकों, शिक्षण संस्थाओं और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी." उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनता के सहयोग से हमें प्रदेश को नशामुक्त बनाना है।

कई स्थान पर शराब की दुकानों का हुआ विरोध

Source = Patrika

गौरतलब है कि तक़रीबन एक महीने से प्रदेश के कई इलाकों में शराब बंदी को लेकर आम जनता ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया है। हाल ही में रायसेन जिले के बरेली कस्बे में शराब बंदी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों के दल और वाहनों पर हमला बोलते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया। जिसके परिणाम स्वरुप कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए थे।   

रायसेन के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों जैसे इन्दौर, सागर, बुरहानुपर, छतरपुर, विदिशा, नरसिंहपुर, सतना, मुरैना, देवास तथा कुछ अन्य स्थानों पर भी लोगों ने शराब की दुकाने बंद करने का पुरजोर विरोध किया।

Comment