v कुलभूषण को मिली पाकिस्तान में मौत की सजा - सुषमा स्वराज ने कहा सुनियोजित हत्या | Stillunfold

कुलभूषण को मिली पाकिस्तान में मौत की सजा - सुषमा स्वराज ने कहा सुनियोजित हत्या

पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जास...

7 years ago
कुलभूषण को मिली पाकिस्तान में मौत की सजा - सुषमा स्वराज ने कहा सुनियोजित हत्या

पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गयी है। इस बात को लेकर लोगो ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिए है। यह मुद्दा मंलगवार को सड़क से लेकर लोकसभा संसद तक जा पंहुचा है। 

आज संसद में कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने का मामला उठा। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को बहुत सुनाया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि जब कुलभूषण जाधव के पास भारत का वैध पासपोर्ट है तो ऐसे में पाकिस्तान कैसे उन्हें जासूस कह सकता है। राजनाथ ने यह भी कहा कि सरकार कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए जो भी जरुरी होगा वो करेगी। पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे और उसके अन्याय को सफल नहीं होने देंगे।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन ने भारत को कमजोर कहा 

सदन की कार्यवाही के शुरू होने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे पर कई बात कही। उन्होंने कहा कि यदि जाधव को बचाया नहीं जा सका तो यह भारत सरकार की कमजोरी होगी।

सुषमा ने कहा कुलभूषण को वापस लाकर रहेंगे

इस मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान में एक निर्दोष भारतीय नागरिक को गलत आरोपों के साथ सजा देने के प्रयत्न किये जा रहे है। यह गलत है और भारत सुनियोजित इसे हत्या मानेगा। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को फांसी की सजा से बचाने के लिए सरकार हर कोशिश करेगी। इसके अलावा विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि कुलभूषण बिल्कुल निर्दोष है और उसे हर हाल में वापिस लाया जायेगा।

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन ने कहा कि सरकार यह बताए कि जाधव को बचाने के लिए वो क्या कर रही है? जब पीएम मोदी नवाज शरीफ के घर शादी में बधाई देने जा सकते हैं तो उन्होंने जाधव को बचाने के लिए पाकिस्तान से बात क्यों नहीं की।

कांग्रेस द्वारा पूछे गए इन सवालो के जवाब में सरकार की ओर से जानकारी मिली है कि इस मामले में सरकार सख्त कदम उठा रही है। पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने 13 बार जाधव से मिलने की कोशिश की किन्तु पाकिस्तान अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया। इस मामले में सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।

पाकिस्तान मुकाबला करने में सक्षम - पीएम नवाज शरीफ

Source = Dawn

भारतीय नागरिक कुलभूषण को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के एक दिन पश्चात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज मंगलवार को कहा कि इस्लामाबाद चाहता है कि पड़ोसियों के साथ उसके रिश्ते बेहतर रहें।

उन्होंने कुलभूषण को मौत की सजा को लेकर भारत और उनके देश में जो तनाव बढ़ रहा है, उसको लेकर डायरेक्ट कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और हमेशा ही पड़ोसी देशों के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनता आया है। लेकिन इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि देश का सैन्य बल किसी भी तरह की धमकी से निपटने और उनका मुकाबला करने के लिए सक्षम है।

ऐसा माना जा रहा है कि नवाज शरीफ से कुलभूषण जाधव की सजा को लेकर कोई सलाह नहीं ली गई थी। आखिरी क्षणों में मिलिट्री कोर्ट में ट्रायल हुआ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा द्वारा निर्णय लेने के बाद उन्हें मौत की सजा सुना दी गई।जब जाधव को मौत की सजा सुनाई गई तो इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वानजा आसिफ का कहना है कि इस फैसले से पाकिस्ताकन के खिलाफ साजिश करने वालों को एक चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए।

Comment