v
पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जास...
पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गयी है। इस बात को लेकर लोगो ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिए है। यह मुद्दा मंलगवार को सड़क से लेकर लोकसभा संसद तक जा पंहुचा है।
आज संसद में कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने का मामला उठा। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को बहुत सुनाया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि जब कुलभूषण जाधव के पास भारत का वैध पासपोर्ट है तो ऐसे में पाकिस्तान कैसे उन्हें जासूस कह सकता है। राजनाथ ने यह भी कहा कि सरकार कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए जो भी जरुरी होगा वो करेगी। पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे और उसके अन्याय को सफल नहीं होने देंगे।
सदन की कार्यवाही के शुरू होने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे पर कई बात कही। उन्होंने कहा कि यदि जाधव को बचाया नहीं जा सका तो यह भारत सरकार की कमजोरी होगी।
Will go out of the way to save him, wo poore Hindustan ka beta hai:Sushma Swaraj in Rajya Sabha on Kulbhushan Jadhav pic.twitter.com/2h9ICrtqJm
— ANI (@ANI_news) April 11, 2017
इस मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान में एक निर्दोष भारतीय नागरिक को गलत आरोपों के साथ सजा देने के प्रयत्न किये जा रहे है। यह गलत है और भारत सुनियोजित इसे हत्या मानेगा। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को फांसी की सजा से बचाने के लिए सरकार हर कोशिश करेगी। इसके अलावा विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि कुलभूषण बिल्कुल निर्दोष है और उसे हर हाल में वापिस लाया जायेगा।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन ने कहा कि सरकार यह बताए कि जाधव को बचाने के लिए वो क्या कर रही है? जब पीएम मोदी नवाज शरीफ के घर शादी में बधाई देने जा सकते हैं तो उन्होंने जाधव को बचाने के लिए पाकिस्तान से बात क्यों नहीं की।
कांग्रेस द्वारा पूछे गए इन सवालो के जवाब में सरकार की ओर से जानकारी मिली है कि इस मामले में सरकार सख्त कदम उठा रही है। पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने 13 बार जाधव से मिलने की कोशिश की किन्तु पाकिस्तान अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया। इस मामले में सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।
भारतीय नागरिक कुलभूषण को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के एक दिन पश्चात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज मंगलवार को कहा कि इस्लामाबाद चाहता है कि पड़ोसियों के साथ उसके रिश्ते बेहतर रहें।
उन्होंने कुलभूषण को मौत की सजा को लेकर भारत और उनके देश में जो तनाव बढ़ रहा है, उसको लेकर डायरेक्ट कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और हमेशा ही पड़ोसी देशों के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनता आया है। लेकिन इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि देश का सैन्य बल किसी भी तरह की धमकी से निपटने और उनका मुकाबला करने के लिए सक्षम है।
ऐसा माना जा रहा है कि नवाज शरीफ से कुलभूषण जाधव की सजा को लेकर कोई सलाह नहीं ली गई थी। आखिरी क्षणों में मिलिट्री कोर्ट में ट्रायल हुआ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा द्वारा निर्णय लेने के बाद उन्हें मौत की सजा सुना दी गई।जब जाधव को मौत की सजा सुनाई गई तो इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वानजा आसिफ का कहना है कि इस फैसले से पाकिस्ताकन के खिलाफ साजिश करने वालों को एक चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold