v सरकारी छुट्टियों पर योगी आदित्यनाथ का फरमान - अब सब बंद | Stillunfold

सरकारी छुट्टियों पर योगी आदित्यनाथ का फरमान - अब सब बंद

उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों

7 years ago
सरकारी छुट्टियों पर योगी आदित्यनाथ का फरमान - अब सब बंद

उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को बहुत फायदे मिलते है। यहाँ 365 दिनों में 192 दिन सरकारी छुट्टियां होती है। दरहसल यहाँ जितने भी मुख्यालय, सचिवालय, पीडब्ल्यूडी होते है वहां सारे हेड ऑफिसों में फाइव डेज वीक होता है। याने की शनिवार और रविवार के 104 दिन होते हैं। इसके अलावा सार्वजनिक अवकाश 38 दिन, अर्जित अवकाश-30 दिन, कैजुअल अवकाश 15 और ऐच्छिक अवकाश-2 और लोकल हॉलीडे 3 दिन तक होता है।

परन्तु आप तो जानते ही है कि योगी सरकार जबसे आयी है उन्होंने यूपी को बदलने का ठान ही रखा है। यूपी के सीएम योगी ने कहा है कि महापुरुषों के नाम पर अबसे छुट्टियां बंद होनी चाहिए। 


स्कूलों में होना चाहिए विशेष कार्यक्रम

Source = Atalhind

योगी ने यह भी कहा है कि इस दिन विद्यालयो में खास तरह के कार्यक्रम भी होना चाहिए। इससे बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी मिलती है। यह सभी बाते योगी आदित्यनाथ ने भीमराव अंबेडकर जयंती के एक कार्यक्रम में कही। यूपी के इस मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बहुत सारी छुट्टियां महापुरुषों के नाम पर होती हैं। बहुत से लोगो को इसका बुरा लगेगा, लेकिन अच्छा होगा कि इस छुट्टी को न करके महापुरुषों पर कार्यक्रम रखे जाये ताकि लोग उनके बारे में अधिक से अधिक जान सकें।

इसके अलावा योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा वे देश में पिछड़ों को आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं और ऐसा राज्य बनाना चाहते है जहां दलितों व पिछड़ों का विकास होगा।

यूपी में इन कार्यक्रमों को लेकर रहती है छुट्टी

  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिन
  • चंद्रशेखर आजाद की जयंती
  • चरण सिंह का जन्मदिन
  • हजरत अली और ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के जन्मदिन की छुट्टी
  • राणा प्रताप जयंती
  • परशुराम जयंती 

इन छुट्टियों का ऐलान किसी खास धर्म और जाति के लोगों को खुश करने के लिए किया गया है। इसका परिणाम यह हुआ कि साल के आधे दिन लोग छुट्टी पर ही रहते हैं और बाकी दिन घूमने निकल जाते हैं। इसे लेकर यूपी के सीएम ने कहा कि महापुरुषों के जन्म के दिन छुट्टी बंद होनी चाहिए।



Comment