v कुलभूषण जाधव को लेकर पाक खेल रहा है गन्दा खेल- अब भारत नहीं बैठेगा चुप | Stillunfold

कुलभूषण जाधव को लेकर पाक खेल रहा है गन्दा खेल- अब भारत नहीं बैठेगा चुप

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभू

7 years ago
कुलभूषण जाधव को लेकर पाक खेल रहा है गन्दा खेल- अब भारत नहीं बैठेगा चुप

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है। तभी से ही पाकिस्ताक के खिलाफ देशभर में गुस्सा दिख रहा है। यह मुद्दा अब काफी बढ़ गया है क्योंकि जाधव से भारतीय उच्चायोग के संपर्क को लेकर भारत के 14वें प्रयास को भी पाकिस्तान ने शुक्रवार को खारिज कर दिया था।

पूर्व रक्षा मंत्री ने दी पाक को चेतावनी

Source = Outlookindia

इस मामले में भारत और पाक के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस मामले को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मामले में एक खतरनाक खेल, खेल रहा है।

पर्रिकर के मुताबिक ईरान ने कहा है कि तालिबान ने जाधव का अपहरण किया और वह उन्हें पाकिस्तान ले गया है, क्योंकि पाकिस्तान की कुछ न कुछ करते रहने की आदत है।

वही पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, "हम शांतिप्रिय लोग हैं। हम किसी भी तरह का तनाव नहीं चाहते हैं इसलिए उन्हें जाधव को वापस भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव का अपहरण किया है। वे पाकिस्तान में नहीं, ईरान में थे।"


भारत ने पाकिस्तान के साथ समुद्री सुरक्षा वार्ता को रद्द किया

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने से दोनों देशो के बीच तनाव बढ़ गया है जिसके चलते भारत ने अगले हफ्ते पाकिस्तान के साथ होने वाली समुद्री सुरक्षा वार्ता को रद्द कर दिया है।

आपको बता दे कि पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली आने वाला था। यह  प्रतिनिधिमंडल 16-19 अप्रैल के बीच मछुआरे, खोज और बचाव अभियान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने वाला था। लेकिन तटरक्षक बल के सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने प्रतिनिधिमंडल को आने की मंजूरी नहीं दी।

पाक ने कुलभूषण के जासूस होने का दावा किया 

पाक का कहना है कि कुलभूषण जाधव (1.1-2) ने यह कुबूल किया था कि वह बलूचिस्तान में तैनात था और रॉ के लिए काम करता है। पाक के मुताबित जाधव भारतीय नौसेना का सर्विंग अफसर है, इसे सीधे तौर पर रॉ चीफ हैंडल करते हैं।

भारत ने आरोप को गलत बताया 

भारत ने जाधव पर पाकिस्तान द्वारा लगाये गए दावो को गलत बताया है। भारत ने कहा था कि वीडियो में जो भी जाधव बातें कर रहे हैं, वे बिलकुल भी सच नहीं है। जाधव ने जो भी बयान दिया है वह दबाव में दिया गया बयान है। लेकिन हां भारत सरकार ने इस बात को मंजूर किया कि जाधव भारतीय नागरिक है और भारतीय नौसेना में काम कर चुका है।

पाक ने 3 संदिग्धों को पकड़ बताया रॉ एजेंट

अब पाकिस्तान इस मुद्दे को भटकाना चाहता है, इसलिए नया तरीका आजमा रहा है। दरहसल पाकिस्तान की पुलिस ने तीन संदिग्ध एजेंट्स' को पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में पकड़ने का दावा किया है और कहा है कि यह तीनो भारत की खुफिया 'एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के लिए काम करते है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, इन लोगो पर एक पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट करने के अलावा कई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। रवालाकोट में पुलिस अधिकारियों ने इन संदिग्धों को नकाब पहनाकर मीडिया के सामने पेश भी किया है। बताया जा रहा है कि यह तीनो अब्बासपुर के टरोटी गांव के है और इनके नाम मोहम्मद खलील, इम्तियाज और रशीद हैं।


Comment