v
सोमवार को हुए चतुष्कोणीय श्रृंखला के आठवें मैच आ...
सोमवार को हुए चतुष्कोणीय श्रृंखला के आठवें मैच आयरलैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। यह मैच कई मायनो में भारत के लिए यादगार रहा। क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने (188) और पूनम राउत (109) की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने 358 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ स्कोर अपनी विरोधी टीम के सामने रख दिया। इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ की बेहतरीन गेंदबाजी ने आयरलैंड की कमर तोड़ दी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह मैच 249 रनों से जीत लिया।
दीप्ति और पूनम की साझेदारी के साथ टीम ने ने 50 ओवरों में महज 3 विकेट खोकर 358 रन बनाये। जबकि आयरलैंड की टीम 40 ओवरों में मात्र 109 रन ही बना पायी। इतने रनों के अंतर से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले नौ मई 2008 को भारत ने 207 रनों से पाकिस्तान को हराया था।
भारत ने 358 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत काफी धीमी थी। पहला विकेट दीप्ति ने 16.4 ओवरों में 42 रन पर ही दिलाया। इसके बाद तो आयरलैंड के विकेटों की लाइन ही लग गयी। आयरलैंड की टीम में मैरी वाड्रॉन ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। जेनिफर ग्रे ने 26, लेह पॉल ने 13 और कप्तान लॉरा डेलने ने 10 रनों का सहयोग दिया। वही भारत की ओर से राजेश्वरी के अलावा शिखा पांडे ने आयरलैंड के 3 विकेट लिए।
भारत की तरफ से खेल रही दीप्ति और पूनम की शुरुआत में रनो की गति काफी धीमी थी। उन्होंने 10 ओवरो में सिर्फ 39 रन ही बनाये थे। इसके बाद रनो की गति इस तरह बड़ी की दोनों ने पहले विकेट के लिए 320 रन बनाकर सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड कायम कर दिया।
पूनम ने अपनी पारी में 116 गेंदें खेलीं और 11 चौके लगा कर 109 रन बनाये। शिखा ने 14 गेंदों में चार चौकों के साथ 27 रन बनाये। वही वेदा कृष्णमूर्ति आठ रनों पर नाबाद लौटीं। इस श्रृंखला में भारत ने अब तक चार मैच जीते है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold