v क्रिकेट के दीवानों हो जाओ तैयार आ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का त्यौहार | Stillunfold

क्रिकेट के दीवानों हो जाओ तैयार आ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का त्यौहार

2019 मतलब की नेक्स्ट ईयर वर्ल्ड कप कब होगा कहा होगा इन सब का ऐला

6 years ago
क्रिकेट के दीवानों हो जाओ तैयार आ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का त्यौहार

2019 मतलब की नेक्स्ट ईयर वर्ल्ड कप कब होगा कहा होगा इन सब का ऐलान हो चूका है। सभी क्रिकेट के दीवानों  को बेसब्री से इस टूर्नामेंट का इंतज़ार है। यह टूर्नामेंट 30 मई से स्टार्ट होगा और 14 जुलाई तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 30 मई इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में होगा। भारत का पहला मैच इस टूर्नामेंट में 5 जून को होगा वो भी अफ्रीका के साथ साउथंप्टन के हेंपशायर में। 

इंडिया का वर्ल्ड कब में निम्नलिखित टीमों से होगा मुकाबला 

5 जून : दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)

9 जून : ऑस्ट्रेलिया ( ओवल )

13 जून : न्यूजीलैंड ( नॉटिंघम )

16 जून : पाकिस्तान (मैनचेस्टर)

22 जून : अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)

27 जून : वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)

30 जून : इंग्लैंड (बर्मिंघम)

दो जुलाई : बांग्लादेश (बर्मिंघम)

छह जुलाई : श्रीलंका (लीड्स)

नौ जुलाई : पहला सेमीफाइनल (मैनचेस्टर)

11 जुलाई : दूसरा सेमीफाइनल (बर्मिंघम)

14 जुलाई : फाइनल (लॉर्ड्स)

इसी के चलते वर्ल्ड कप 2019 के मैचेस 30 मई से शुरू होंगे और 14 जुलाई तक चलेंगे लेकिन बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के चलते आईपीएल और इंटरनेशनल मैचेस में 15 डेज की गैप रखना जरुरी है।  

2019 में इंडियन टीम साउथ अफ्रीका के साथ साउथेम्प्टन में मैच खेलगी इसके आलावा बर्मिंघम में इंग्लैंड और बांग्लादेश, मैनचेस्टर में पकिस्तान और वेस्टइंडीज़ खेलेगी। 

Comment