v
हैकरों और ऑनलाइन कार्यकर्ताओं के एक अनजान समूह न...
हैकरों और ऑनलाइन कार्यकर्ताओं के एक अनजान समूह ने दावा किया है कि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने परग्रहवासियों (एलियन) के जीवन का पता लगा लिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही नासा एलियन की घोषणा कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि हैकरों ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि 'नासा का कहना है कि परग्रहवासी आ रहे हैं'
एक अनजान शख्स ने जारी किए वीडियो में अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि रखने वालो के शौकीनों द्वारा पूर्व में परग्रहवासियों के अस्तित्व होने पर संबंधित बयान का जिक्र किया है। साथ ही समय समय पर धरती के अलग-अलग हिस्सों में परग्रहवासियों एवं उनकी उड़न तश्तरियों के दिखाई देने के सबूतों को भी पेश किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि 'यह सारे प्रमाण बताते हैं कि अंतरिक्ष में ऊपर कुछ घटित होने वाला है.'
'Something is going on': NASA is poised to announce discovery of aliens - #Anonymous (VIDEO) https://t.co/ohl88AAiP2 pic.twitter.com/nxRL0sp5Az
— RT (@RT_com) June 25, 2017
'आरटी डॉट कॉम' वेबसाइट की रिपोर्ट मुताबिक अनजान लोगों ने नासा के द्वारा किये गए कुछ शोध के अलावा अप्रैल माह में अमेरिका की संसद को 'एडवांसेस इन द सर्च फॉर लाइफ' नामक शीर्षक पर नासा के व्याख्याता के द्वारा की गई टिप्पणियों के आधार पर दावे किए गए हैं। नासा में विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन ने कहा, 'नासा की हाल की प्रगतियां, जैसे शनि उपग्रह एन्सेलैडस में हाइड्रोजन की खोज और बृहस्पति उपग्रह यूरोपा के समुद्रों से हबल टीमों के आशाजनक नतीजे, इन बातो के यह संकेत होते हैं। कि हम पहली बार एलियन के होने का अस्तित्व के प्रमाणों की खोज के पास हैं.' जुर्बुचेन ने कहा, 'एलियन के अस्तित्व का प्रमाण को खोजने के लिए पूरी दुनिया में चल रहे जांच पड़ताल और इनके अभियानों के मद्देनजर हम इतिहास के सबसे गहन, अद्वितीय खोज के बहुत करीब हैं।'
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold