v
अगले सप्ताह एक विशेष खगोलीय घटना होने वाली है तो
अगले सप्ताह एक विशेष खगोलीय घटना होने वाली है तो अब तैयार हो जाए रात के वक़्त आकाश में मंगल ग्रह को खुली आँखों देखने का वक़्त करीब आ गया है। अगले हफ्ते हमारे सौर मंडल का यह लाल रंग का ग्रह 15 साल में पहली बार हमारी पृथ्वी के सबसे ज्यादा पास आ रहा है।अगले सप्ताह के मंगलवार के दिन को मंगल गृह और पृथ्वी एक - दूसरे से सिर्फ 5.76 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर रहेंगे और शुक्रवार तह मंगल ग्रह पृथ्वी से उलटी दिशा में चला जायेगा । इसका अर्थ यह हुआ कि मंगल ग्रह तथा सूरज पृथ्वी के बिलकुल उलटी तरफ होंगे। इसी दिन विश्वभर में पूर्ण चंद्र ग्रहण का भी एक अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।
जब लाग रंग का मंगल ग्रह जब हमारी पृथ्वी के पास आएगा तो वह बाकी दिनों की तुलना में अधिक चमकीला होगा। खगोलविदों के मुताबिक़ अगस्त के महीने के आरम्भ में इसका और ज्यादा अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक़ इसके बाद साल 2020 में एक बार फिर मंगल गृह पृथ्वी के बहुत पास से गुजरेगा। इस समय दोनों ग्रहों की दूरी महज 6.2 करोड़ किलोमीटर हीं रह जाएगी। बता दें की या पूर्ण चंद्र ग्रहण शुक्रवार के दिन ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप तथा दक्षिण अमरीका महाद्वीपों में एक साथ दिखाई देगा।
बता दें पूर्ण चंद्र ग्रहण के वक़्त चंद्रमा जब पृथ्वी की छाया से हो कर गुजरेगा तब वो चमकीले नारंगी रंग से ले कर लाल रंग में परिवर्तित हुआ सा नजर आएगा और इस दुर्लभ घटना के कारण यह गहरे भूरे रंग से फिर अधिक गहरे रंग का हो जायेगा। ऐसे पूर्ण चंद्र ग्रहण के वक़्त दिखने वाले चांद को इसी वजह से ब्लड मून के नाम से भी लोग जानते है। बता दें की अगले हफ्ते आने वाला यह पूर्ण चंद्र ग्रहण सबसे लंबा होगा और करीब एक घंटे 43 मिनट तक रहेगा।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold