v व्हाट्सअप पर भी योगी सरकार - अब नकलचियों को पड़ेंगे सौ-सौ डंडे | Stillunfold

व्हाट्सअप पर भी योगी सरकार - अब नकलचियों को पड़ेंगे सौ-सौ डंडे

यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री आव...

7 years ago
व्हाट्सअप पर भी योगी सरकार - अब नकलचियों को पड़ेंगे सौ-सौ डंडे

यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करने वाले है। अभी तक वे लखनऊ के वीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे थे। गोरबतल है कि योगी ने पहले ही कह दिया था कि वे नवरात्रि में ही गृह प्रवेश करेंगे। 

मुख्यमंत्री आवास में फलाहारी पार्टी का आयोजन 

उनके मुख्यमंत्री आवास में आने के अवसर पर आज वहां फलाहारी पार्टी भी रखी गयी है। इस पार्टी का आयोजन शाम को 6 बजे होगा। इसमें पार्टी विधायक व बड़े नेता शामिल होंगे। 

प्रवेश से पहले मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण किया 

आपको बता दे कि योगी ने गृह प्रवेश से पहले मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण करवाया था। वहां पर कई तरह की पूजा पाठ की गयी है तथा गंगा जल छिटा गया है। इसके अलावा उन्होंने आवास में कई चीज़े बदलवा दी है। जैसे ऐसी हटवा दिया गया है, इटेलियन क्राकरी की जगह तांबे के बर्तन मंगवाए है आदि।


शिकायत के लिए जारी किया व्हाट्सएप्प नंबर

योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली थी। इसके बाद वो अपने कार्यो में पूरी तरह से जुट गए है। उन्होंने अपने प्रदेश को सुधारने के लिए एक और कदम उठाया है।

आपने ये कहावत तो सुनी होगी 'नकलची बन्दर नकल करे सो सो डंडे रोज पड़े ' योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षाओ में नकल रोकने के लिए कुछ ऐसा ही फार्मूले को आजमाया है। उन्होंने एक व्हाट्सअप नंबर जारी किया है और जनता से नकल रोकने के अभियान में सहयोग देने के लिए कहा है।


परीक्षाओ में नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिवलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बोर्ड ने शिवलाल के वाट्सएप नंबर 9454457241 पर भी सीधे शिकायतें भेजने के लिए कहा है। पुरे 12 घंटो तक इस पर शिकायत भेजी जा सकती है। 3 घंटे के अंदर होगी शिकायतों पर कार्यवाही

अब योगी सरकार ने शिकायतों के लिए भी एक और व्हाट्सअप नंबर जारी कर दिया है। खबरे मिली है कि इस नंबर पर शिकायत करने पर 3 घंटे के अंदर कार्यवाही की जाएगी। 

इसके अलावा लखनऊ में शिकायतों के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहाँ पर सुबह के 7 से शाम के 7 बजे तक फोन के माध्यम से शिकायतें नोट कराई जा सकती हैं।





Comment