v यूपी के धार्मिक नगरों में नवरात्रि पर 24 घंटे बिजली देगी योगी सरकार | Stillunfold

यूपी के धार्मिक नगरों में नवरात्रि पर 24 घंटे बिजली देगी योगी सरकार

जबसे योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की है...

7 years ago
यूपी के धार्मिक नगरों में नवरात्रि पर 24 घंटे बिजली देगी योगी सरकार

जबसे योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। तभी से वो उत्तर प्रदेश को अच्छा बनाने के लिए कार्य करते जा रहे है। शुरुआत से ही अपने निर्णयो को लेकर वे सुर्खियों में बने हुए है। इसी बीच उनके द्वारा दिया गया एक निर्देश दोबारा उन्हें सबकी निगाहों में ले आया है।

यूपी सरकार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नवरात्रि के दौरान बलरामपुर, मिर्जापुर, अयोध्या, काशी, मथुरा और गोरखपुर जैसे सभी धार्मिक नगरों में 24 घंटे बिजली की पहुंचे जाएगी। जैसे ही श्रीकांत शर्मा ने राज्य के बिजली मंत्री का कार्यभार संभाला वैसे ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को पहली बैठक में ही यह निर्देश दे दिए।


श्रीकांत शर्मा ने दिए निर्देश

Source = Newsnation

विभाग से भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियो को ‘ई-निविदा’ प्रणाली भी अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा की फाइलों का समय पर निस्तारण और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए सिटीजन चार्टर भी बनाया जाना चाहिए।


अन्य बातें जो श्रीकांत शर्मा ने कही -

  • शर्मा ने अधिकारियों से साफ-साफ कह दिया कि भ्रष्टाचार को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
  • उन्होंने निर्देश दिया की गर्मियों के लिए अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें तथा ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों का ध्यान रखें।

राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी दिया निर्देश

राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में दी गयी सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं का रोडमैप तैयार करें।

इस पर एक वरिष्ठ अधिकारी बोले कि पार्टी ने पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया है, रोडमैप में इसका ध्यान रखा जाएगा।


Comment