v राम मंदिर मुद्दे पर तोगड़िया का मोदी पर हमला, कहा ‘मंदिर बनाओ नहीं तो हम दूसरा पीएम ढूंढ लेगे’ | Stillunfold

राम मंदिर मुद्दे पर तोगड़िया का मोदी पर हमला, कहा ‘मंदिर बनाओ नहीं तो हम दूसरा पीएम ढूंढ लेगे’

लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित ईको गार्डेन में अहिप (अं

5 years ago
राम मंदिर मुद्दे पर तोगड़िया का मोदी पर हमला, कहा ‘मंदिर बनाओ नहीं तो हम दूसरा पीएम ढूंढ लेगे’

लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित ईको गार्डेन में अहिप (अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद्) द्वारा आयोजित अभियान  'अयोध्या चलो' में उपस्थित सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए अहिप अध्यक्ष श्री प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार को सख्त लहज़े में चेतावनी देते हुए कहा कि “राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाया जाए, नहीं तो वह दूसरा प्रधानमंत्री ढूंढ लेंगे।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा की “हमें किसी व्यक्ति से प्रेम नहीं है, जो राम का सम्मान न कर सके वह किसी काम का नहीं है।“

जनसभा में श्री तोगड़िया ने बताया की भाजपा लोकसभा में 2 सीटों से लेकर आज पूर्ण बहुमत तक पहुंच चुकी है। हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा ने कानून लागु कर के अयोध्या में राम मंदिर को बनाने का प्रस्ताव पेश किया था, परन्तु आज साढ़े 4 वर्ष बाद भी कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, हमारे प्रधान मंत्री जी सस्ती शिक्षा, युवाओं को रोजगार, सस्ता पेट्रोल देने में नाकाम रहे है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का संघर्ष राम मंदिर बनाने के साथ युवाओं को रोजगार, विद्यार्थियों को सस्ती शिक्षा, सस्ता पेट्रोल और कर्ज मुक्त किसान के लिए भी है। संसद में जब एक स्वर में तीन तलाक और एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश आ सकता है, तो राम मंदिर पर क्यों नहीं है। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के मुद्दे पर किसी कोर्ट के आदेश पर निर्भर नहीं रहेंगे।

जनसभा में उपस्थित समर्थकों की ओर इशारा करते हुए तोगड़िया ने कहा, 'हिंदुओं का खोया हुआ गौरव और सम्मान पाने के लिए हम इकट्ठे हुए हैं, यह सपना दिवंगत अशोक सिंघल जी का है और हिंदुओं का है, राम मंदिर का संघर्ष मोदी के सामने शुरू नहीं हुआ है, यह राजीव गांधी, नरसिंह राव, अटल विहारी वाजपेयी के सामने भी संघर्ष था, मुख्यमंत्री योगी और महंत अवैद्यनाथ का भी ये सपना है।' अयोध्या जाने की बात पर तोगड़िया ने कहा कि ‘हम अनुशासन में अयोध्या जायेंगे और हजारों समर्थकों के साथ प्रतिज्ञा लेते हुए राम मंदिर बनाएंगे, धारा 370 हटाएंगे, बांग्लादेशियों को भगाएंगे, सस्ती शिक्षा, सस्ता पेट्रोल, युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे।

Comment