v
कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान केंद्र में मंत...
कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान केंद्र में मंत्री रह चुके सीनियर लीडर सैफुद्दीन सोज ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर एक बयान दे कर पूरे देश की राजनीति को एक बार फिर से गर्म कर दिया है। सोज के कश्मीर पर दिए गए इस बयान की भारतीय जनता पार्टी तथा शिवसेना ने कड़े शब्दों में निंदा की है। अभी तक सैफुद्दीन सोज के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी प्रकार की कोई भी आधिकारिक टिप्पणी या पक्ष सामने नहीं आ पाया है।
Musharraf said Kashmiris don't want to merge with Pakistan, their first choice is independence. The statement was true then and remains true now also. I say the same but I know that it is not possible: Saifuddin Soz, Congress pic.twitter.com/pmtWIxhN16
— ANI (@ANI) June 22, 2018
बता दें कि कौंग्रेस के बरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के सैन्य कमांडर और पूर्व राष्ट्रपति रह चुके परवेज मुशर्रफ के 10 साल पहले दिये एक बयान को सही ठहराते हुए कहा कि कश्मीर के लोग आजादी चाहते हैं। उन्होंने आग कहा, 'मुशर्रफ का कहना था कि कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते उनकी पहली पसंद आजादी है। यह बयान तब भी सही था और अब भी सही है। मैंने भी यही बात कही है लेकिन मुझे मालूम है कि ऐसा नहीं हो सकता है।'
Congress leader Saifuddin Soz reiterates that former Pakistan President was right in claiming that Kashmiris would prefer to be independent #CongBacksAzaadi pic.twitter.com/bqXif4NdtS
— TIMES NOW (@TimesNow) June 22, 2018
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष को सैफुद्दीन सोज के बयान का जवाब देना चाहिए और यह बताना चाहिए कि क्या यह उनकी पार्टी की विचारधारा है। यदि सोज के मन में पाकिस्तान और मुशर्रफ के प्रति इतनी ही आसक्ति है तो उन्हें पाकिस्तान जाकर उनका नौकर बन जाना चाहिए।'
इस पूरे ममाले पर भारतीय जनता पार्टी क वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'एक केंद्रीय मंत्री के नाते उन्होंने (सैफुद्दीन सोज) अपनी केंद्रीय शक्तियों का इस्तेमाल तब किया था जब उनकी बेटी का जेकेएलएफ ने अपहरण कर लिया था। इस तरह के लोगों की मदद करने का कोई फायदा नहीं होता है। जो कोई यहां रहना चाहता है कि वह संविधान के हिसाब से रह सकता है। यदि उन्हें मुशर्रफ पसंद है तो हम उन्हें पाकिस्तान का टिकट दे देते हैं।'
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold