v
देश भर में हो रहे महिला अपराधों पर एक ओर जहाँ कांग...
देश भर में हो रहे महिला अपराधों पर एक ओर जहाँ कांग्रेस, बीजेपी और बाकी पार्टियों के नेताओं के नेता गंभीर और कड़ी कार्यवाई की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के अंदर हीं पदाधिकारियों तथा संगठन स्तर से संबंधित लोगों के विरुद्ध महिलाओं के यौन उत्पीड़न की बातें सामने आ रही हैं।
#BREAKING - Delhi Police has filed an FIR against Congress IT Media Cell member Chirag Patnaik. FIR was registered after a woman in the social media team filed a complaint against him, reports @saahilmenghani pic.twitter.com/J9iS28IFIk
— News18 (@CNNnews18) July 3, 2018
बता दें की मंगलवार के दिन कांग्रेस पार्टी से सोशल मीडिया सेल में काम करने वाली एक एक्स महिलाकर्मी ने टीम के एक पुरुष सहकर्मी चिराग पटनायक के ऊपर यौन उत्पीडन और सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है। फिलहाल इस महिला पूर्व सहकर्मी ने आरोपी पटनायक के विरुद्ध नई दिल्ली एरिया के एक थाने में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया की उन्होंने आईपीसी की धारा 354ए और 509 के अंतर्गत पीडिता का FIR दर्ज कर लिया है।
बता दें की कांग्रेस पार्टी का आईटी सेल सोशल मीडिया समूह पार्टी के हीं गुरुद्वारा रकाबगंज में स्थित वॉर रूम में फिलहाल आरोपी काम करता है। पटनायक को लेकर आईटी सेल के दो और महिला सहकर्मियों के इस्तीफ़े की बात भी अभी सामने आ रही है।
I have been told Congress pressurising victim to retract by calling her up & forming some eyewash committee
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) July 3, 2018
Complaint by INC SM team victim to @DelhiPolice was on 28th June & letters were written to Rahul Gandhi too on alleged harassment #CongressExploitsWomen
RG was silent pic.twitter.com/Jr1g7CpIdG
पीड़ित महिला कर्मी ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र भी किया है कि उन्होंने आरोपी पटनायक के द्वारा किये जाने वाले आपत्तिजनक व्यवहार के खिलाफ 14 मई को हीं कांग्रेस आईटी सेल की हेड दिव्या स्पंदना को भी शिकायत की थी, परन्तु दिव्या ने इस शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करने की बदले उल्टे उनके हीं काम पर प्रश्नचिन्ह लगाने लग गयी।
वहीं दिव्या स्पंदना ने इस मामले पर मंगलवार को हीं एक लिखित बयान में बताया की उन्हें इस प्रकार का कोई शिकायत नहीं मिला है। दिव्या का आगे कहना था कि शिकायत समिति को उस पूर्व सहयोगी की तरफ से किसी तरह का कोई लिखित, मौखिक, अधिकारिक या फिर अनाधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। दिव्या ने यह भी कहा की वो पूर्व सहयोगी से जल्द संपर्क स्थापित कर के इस मामले में उसका पूरा पक्ष जानने का प्रयास कर रही हैं।
वहीं पीड़िता लड़की ने ऐसा आरोप लगाया है कि 4 अप्रैल से 23 मई के मध्य कई बार उनके सहकर्मी पटनायक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पटनायक न केवल काम करने के बहाने से बिना किसी कारण उसके पास आने का प्रयास करता था बल्कि वो उसे हमेशा घूरते और एक-दो बार तो वो उसके हाथ और कंधे पर थपथपाने की भी कोशिश करता था। बताया जा रहा है की पीड़ित लड़की ने 17 मई को अपना इस्तीफ़ा दिया, लेकिन उनके द्वारा दिया गया इस्तीफ़ा 24 मई के दिन स्वीकार किया गया। पीड़ित लड़की ने इस पर 11 जून के दिन अपना एफआईआर दर्ज करवाया था पर यह मामला कल यानी मंगलवार को सब के सामने आया।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold