v अरविन्द केजरीवाल भी बने मोदी भक्त - मंच से लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे | Stillunfold

अरविन्द केजरीवाल भी बने मोदी भक्त - मंच से लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे

दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आप आद

7 years ago
अरविन्द केजरीवाल भी बने मोदी भक्त - मंच से लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे

दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आप आदमी पार्टी बड़े जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही है। रविवार 2 अप्रैल के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ जनसभाओं को संबोधित किया। प्रचार के लिए वे उत्तर दक्षिण दिल्ली स्थित घोंडा और गौतम विहार इलाकों में एक रैली में पहुंचे। उन्होंने वहा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।

23 अप्रैल को होगा एमसीडी चुनाव 

आपको बता दे कि दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। दिल्ली नगर निगम में विगत10 वर्षो से बीजेपी का बोलबाला है। बीजेपी इस बार भी सत्ता में आने के लिए प्रयासरत है। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सत्ता के लिए हर कोशिश में लगा हुआ है। 

गोवा और पंजाब के चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी मैदान में उतरी थी। पंजाब में इस पार्टी ने 22 सीटें जीतीं वहीं गोवा में पार्टी का काफी बुरा हाल रहा है।


केजरी ने कहा हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी

Source = Mapsofindia

रविवार के दिन केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने पानी और बिजली के दाम को बढ़ाने की साजिश रची थी, लेकिन हम दिल्ली की एमसीडी का कायाकल्प कर देंगे, केजरीवाल ने दावा किया कि हम पानी का बिल माफ कर देंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी है और दो सालों में पांच फ्लाई ओवरों के निर्माण में 350 करोड़ रुपये बचाए हैं। 

हाउस टैक्स फ्री 

केजरीवाल ने बिजली बिल को हाफ करने तथा हाउस टैक्स को फ्री करने की बात भी कही। जनता को अपनी ओर करने के लिए उन्होंने हर सम्भव प्रयास किया। केजरी ने दिल्ली वालों से वादा किया कि वे एक साल में दिल्ली को साफ कर देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने मोदी-मोदी के नारे लगाए

केजरीवाल अपने संबोधन में यह सभी बाते कह ही रहे थे कि उस समय उनके लिए बड़ी ही विचित्र स्थिति बन गई। उनकी रैली में भी लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। लोगों को मोदी के नारे लगाते देख केजरीवाल ने उन लोगो को जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि मोदी मोदी के नारे लगाने से बिजली की दरें कम नहीं हो जाएंगी और ना ही मोदी मोदी कहने से गृहकर समाप्त होगा। अगर ऐसा होता है तो में भी मोदी मोदी नारे लगाऊंगा। यह बात तो आप भी जानते है कि केजरीवाल, नरेंद्र मोदी पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है|

Comment