सार्वजनिक स्थल पर नहीं ‘मस्जिद या ईदगाह’ में अदा की जानी चाहिए ‘नमाज’ : सीएम मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुड़गांव के दक्षिण पंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजानिक स्थान पर नमाज पढ़ने का विरोध किये जाने पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि ‘नमाज मस्जिद या ईदगाह में अदा की जानी चाहिए, न की सार्वजनिक स्थल पर।'

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि ''नमाज सार्वजनिक स्थानों की बजाय सिर्फ मस्जिद और ईदगाह में पढ़ी जाना चाहिए। आजकल खुले में नमाज अदा करने का चलन बढ़ गया है। आज रोक नहीं लगाई तो कल उस जमीन या जगह पर मालिकाना हक मांगेंगे और कहेंगे कि हम तो सालों से वहां नमाज पढ़ रहे हैं।''


मुख्यमंत्री खट्टर के इस बयान पर लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा “मैंने कभी किसी को नमाज अदा करने से रोकने की बात नहीं कही। अगर कहीं जगह कम पड़ रही है तो लोग इसके लिए निजी जगहों का इस्तेमाल कर सकते हैं।' 


दरअसल, पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोग गुड़गांव के वजीराबाद, अतुल कटारिया चौक, साइबर पार्क, बख्तावर चौक, आदि जगहों पर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए थे। जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यहाँ पहुंचकर इसका विरोध करते हुए 'जय श्री राम' और 'राधे-राधे' के नारे लगाए। इन लोगों लका कहना है कि जमीन पर कब्ज़ा करने और उसे मस्जिद में मिलाने के लिए यह सब किया जा रहा है।     


इस विवाद की शुरुआत 2 हफ्ते पहले हुई जब स्थानीय लोगों यहाँ नमाज पढ़े जाने क विरोध किया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नमाज के दौरान कुछ लोगों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए थे।    


जिसके बाद मुस्लिम समुदाय से वाजिद खान और नेहरू वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजिद शहजाद खान ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी। पिछले हफ्ते गुरुवार को नमाज में व्यवधान उत्पन्न करने और धमकाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के अलावा अन्य धाराएं लगाकर एफआईआर दर्ज की गई है।   

Related Article

अमरनाथ में शिव के जयकारों पर एनजीटी की रोक पर...

मुसलमानों ने राम मंदिर को लेकर लगाया ऐसा होल्...

नमो एप्प से पीएम ने किसानों संग संवाद स्थापित...

हिन्दू-मुस्लिम एकता - श्री कृष्ण मंदिर में नम...

इसरो ने आपदा से निपटने के लिए बनाया रिलीफ मैन...

यूपी में होगा बहुत कुछ बंद, अब यूपी बनेगा नरे...