समयपूर्व पहुंच गया मानसून, केरल में झमाझम बारिश शुरू

भारत में सबसे पहले मानसून देश के पश्चिम घाट पर स्थित केरल राज्य में आता है । इस साल केरल में मॉनसून ने अपनी दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हर साल आने वाले दक्षिण पश्चिम मानसून ने इस साल अपने तय वक़्त से तीन दिन पहले दस्तक दे दी है । दक्षिणी राज्य केरल में मानसून के पहुँच जाने के बाद देश में करीब चार महीने तक झमाझम बरसात बारिश के मौसम की शुरुआत हो जाती है।

भारत में मानसून के पहुंच जाने की ऑफिशियल डेट एक जून की है और इसे सारे देश भर में सक्रिय होने में करीब डेढ़ महीने का वक़्त लग जाता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस साल देश भर में 'सामान्य बारिश’ के होने की संभावना जताई है। एक प्राइवेट मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी 'स्काईमेट’ के द्वारा मानसून के सोमवार को ही केरल तक पहुंच जाने की घोषणा कर दी है।

वैसे सरकारी मौसम विभाग के अनुसार अगर किसी राज्य के 14 उपलब्ध केद्रों के 60 फीसद जगहों पर 10 मई के बाद अगर निरंतर दो दिन तक 2.5 मिलीमीटर या उससे भी ज्यादा बरसात मापी जाती है तब हीं मानसून के आ जाने की घोषणा की जा सकती है। यह सरकारी मौसम विभाग के द्वारा मानसून की घोषणा किये जाने के मानकों में से एक मुख्य तथ्य है। 

इसके अलावा भी पछुआ हवा जो पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा होती है के समुद्र तल से 15000 फीट की हाईट पर होना भी मॉनसून के आगमन का एक मानक माना जाता है। सरकारी मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक श्री मृत्युंजय मोहपात्रा जी ने मॉनसून आगमन के मसले पर ये कहा कि सभी आवश्यक तय मानक को फुलफिल कर लेने के बाद हीं केरल में मानसून के आगमन की घोषणा की गई।

Related Article

जियो 2 लांच के साथ जियो के वार्षिक बैठक में म...

देश के कई हिस्सों में लेनिन, अंबेडकर और श्याम...

कल दिल्ली वालों ने देखी बाज की ताकत, जानिए क्...

राधे मां का बेबाक इंटरव्यू: जानिए क्यों सोती ...

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान में भारत ने 48 ओवरों ...

योगी ने फोड़ा एक ओर बम - शिक्षा को रखा आरक्षण ...