'Tubelight' के नन्हे कलाकार माटिन ने पत्रकार की नस्लभेदी टिपण्णी पर दिया करारा जवाब

ऐसा लगता है कि देश के पत्रकारों के पास लोगों से पूछने वाले सवाल खत्म हो गए है। हाल ही में एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछा कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल सलमान खान की आने वाली फिल्म ' ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान एक ऐसा सवाल हुआ, जिसके बाद मीडिया पर उंगली उठाना बिल्कुल जायज बनता है। आपको बता दे कि अपनी फ़िल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान ने एक नॉर्थ ईस्ट बच्चे को कास्ट किया है। इस बच्चे का नाम Matin Rey Tangu है जो अरुणाचल प्रदेश के Itanagar से है। यह तो आप भी जानते है कि अरुणाचल प्रदेश पर चीन अपना जताता है।  लेकिन इस बात का अफसोस तब होता है जब भारत के कुछ हीन  वामपंथी पत्रकार चीन के गुण-गान गाते है।

क्या था उस पत्रकार का सवाल?

प्रोमोशन के दौरान सलमान खान के साथ बैठे Matin Rey से पत्रकार ने पूछा – क्या आप पहली बार इंडिया आए हो ,  

इस सवाल से साफ पता चलता है कि पत्रकार जिसका नाम पता नहीं चल पाया है। उस हीन पत्रकार का मतलब यह था कि भारत का हिस्सा अरुणाचल प्रदेश नहीं है और अरुणाचल प्रदेश से जो भी आता है उसे समझा जाता है वह भारत में आया है। ये मतलब उस पत्रकार का था।  

लेकिन उस सावल के जबाब में छोटे से पांच साल के बच्चे ने ऐसा जबाब दिया कि उस पत्रकार की बोलती बंद हो गयी।  इस तरह का जबाब सुनकर आप भी गर्व से भर जायेंगे। एक छोटा बच्चा अपने देश प्रेम की भावना को समझ गया लेकिन खेद की बात है कि देश के ये पत्रकार नहीं समझ पाए।

पत्रकार को मिला करारा जवाब

हुआ यूँ की प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार को लगा की मार्टिन चीन से है तो उसने पूछा की क्या आप पहली बार भारत आये है? जैसे की उसे उनकी गलती का अनुभव हुआ उसने तुरंत अपना सवाल बदल दिया की क्या आप पहली बार मुंबई आये है?

सवाल को सही से न सुन पाने पर माटिन ने फिर से पूछने को कहा, जिस पर सलमान ने बताया की वो पूछ रहे हैं कि आप पहली बार भारत आए हो? इस सवाल पर माटिन ने करारा जबाब देते हुए कहा 'हम इंडिया पर ही बैठता है, तो इंडिया में तो आएगा ना'।

आपको बता दे कि सलमान कि फिल्म 'ट्यूबलाइट' (1.2-9) 1962 के भारत चीन युद्ध पर बनी हुई है। इस फिल्म में इस छोटे बच्चे माटिन रे की अहम भूमिका है। यह फिल्म आज 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।  

ट्यूबलाइट में काम करने से पहले माटिन शेफ बनना चाहते थे। लेकिन अब जब सलमान ने उनसे पूछा तो माटिन ने कहा- मैं एक्टर बनना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं खाना बनाउंगा जब खाली समय रहेगा। उनके पिता सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। बाल कलाकार टेंगू कैप्टन अनुपम टेंगू और मोनिशा करबक के सबसे छोटे बेटे हैं। ऑडिशन के जरिए माटिन का चुनाव इस फिल्म  फिल्म के लिए हुआ है।

Related Article

भारत की दो टूक - कुलभूषण को कुछ भी हुआ तो, अं...

स्कूल प्रशासन द्वारा अंडरगार्मेंट पहनना अनिवा...

समुद्र की लहरों के बीच और गहरी हुई मोदी-नेतन्...

'थेरेसा मे' के चुनावी प्रचार में गूंज रहे है ...

केरल में तबाही मचा रहा है जानलेवा Nipah Virus...

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय महिला खिलाडी...