दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिये पीएम मोदी और उनके समर्थको को दी गाली

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह कई बार विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते है। लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी और उनके समर्थकों के विरुद्ध एक आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर किया है। असल में विरोधी कई बार सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थकों को 'भक्त' कहकर संबोधित करते हैं। इस पोस्ट उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पीएम मोदी की फोटो के साथ टिप्पणियां की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि मोदी बेवकूफ बनाने में माहिर हैंI

दिग्विजय सिंह ने दिया स्पष्टीकरण

इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही दिग्विजय सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए भी कहा कि 

''यह मेरा नहीं है, लेकिन इसको पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाया...!''

 इस कोट के मुताबिक परोक्ष रूप से पीएम मोदी पर हमला किया गया है।

बीजेपी नेता नलिन कोहली ने इस पर न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहना निंदनीय है और यह पीएम नहीं बल्कि यह देश की जनता का अपमान हैI इस बात पर स्वयं सोनिया गांधी को क्षमा मांगनी चाहिएI आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह राज्यसभा सदस्य हैं और कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटी हैंI

मोदी से सवाल

पिछले कुछ दिनों से इस बात पर बवाल है कि मोदी ट्विटर पर कैसे-कैसे लोगों के फॉलो करते हैं। पीएम मोदी के लिए ट्विटर पर माहौल बन गया है। उनको लोग ब्लॉक करने तक का अभियान चला रहे हैं। मोदी के लिए कई पत्रकार खुल के बोल रहे हैं। रवीश कुमार ने कहा कि मोदी को ऐसे लोगों के स्थान पर उनको फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए।

दिग्विजय ने रविश कुमार से मांगी माफी

अपने वेरिफाइड ट्विटर एकाउंट से दिग्विजय सिंह ने एक पोस्ट किया था, जिसमें एक यूट्यूब वीडियो का लिंक भी दिया गया था, और कहा गया था कि रवीश ने प्रधानमंत्री को 'गुंडा' कहा, परन्तु कुछ ही घंटे बाद दिग्विजय सिंह ने नया ट्वीट कर लिखा, 

"रवीश ने प्रधानमंत्री के प्रति कोई अपशब्द का उपयोग नहीं किया... यूट्यूब पर जो रवीश का भाषण था, वह मैंने ट्वीट किया था... रवीश जी क्षमा करें..." 

असल में पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू में हुई हत्या के पश्चात् दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों ने इकठ्ठा होकर अपने-अपने विचार रखे गए थे और उन्हीं में रवीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बात पर जवाब मांगना चाहा था कि गौरी लंकेश की मृत्यु के बाद उन्हें अपशब्द कहने वाले कुछ लोगों को प्रधानमंत्री ट्विटर पर क्यों फॉलो करते हैं।

परन्तु इस पूरे भाषण में रवीश ने किसी भी तरह के अपशब्दों का उपयोग नहीं किया था। उस कार्यक्रम में मौजूद जाने-पहचाने पत्रकार भी रवीश को लेकर फैलाए जा रहे इस झूठ पर हैरान हैं।

Related Article

इसरो ने आपदा से निपटने के लिए बनाया रिलीफ मैन...

जलियांवाला बाग के दोषी जनरल डायर को ऊधम सिंह ...

क्या वर्दी पहनने के बाद पुलिस वाले भूल जाते ह...

Bluetooth या Wi-Fi ना रखें हमेशा ऑन, लग सकती ...

भारत के 6 दिन के दौरे पर आये इजरायल पीएम बेंज...

आज दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ट्रिप...