केंद्र में मोदी और यूपी में योगी का 10 वर्षो तक रहेगा राज: जानिए क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो को देखते हुए ऐसा लगता है कि ये दोनों सरकारें आने वाले 10 से 15 सालों तक सत्ता से हटने वाली नहीं है। यह बात की पुष्टि केवल इन दोनों के कार्य ही नहीं बल्कि इनके गृह नक्षत्र भी कर रहे है। आपको बता दे कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की कुंडली में आने वाले 10 वर्षों तक राजयोग है।


मोदी और योगी के राज में होगी उन्नति

Source =Deccanchronicle

भृगु ज्योतिष अनुसंधान संस्थान हरियाणा के उपप्रधान व श्रीअध्यात्म शक्ति पीठ मुबारकगंज के अध्यक्ष पं. देवमित्र पाण्डेय ने नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ कि कुंडली को देखकर कहा है कि  इनकी कुंडलियों में ग्रहो के शुभ योग है। जिसके चलते यह दोनों अगले दस वर्षो तक सत्ता संभालेंगे। यही नहीं इनके राज में देश व राज्य में उन्नति, प्रगति व सुख का योग भी है। इनके कार्यकाल में भारत उन उचाईयों पर पहुँच जायेगा। जिसके बारे में किसी  भी नहीं की होगी।

मोदी की कुंडली में शत्रु से विजय दिलाने की क्षमता

Source =Goodreturns

प्रधानमंत्री मोदी की कुण्डली में राज योग तो है ही, साथ ही साथ ऐसे कई गुण है जो उन्हें समृद्धि और शत्रु पर जीत हासिल करवाते है। पं. देवमित्र पाण्डेय कहते हैं कि;

"पीएम मोदी की कुण्डली में राज योग के साथ ही ऐसे योग हैं जो अनेक गुणों से सम्पन्नता के साथ शत्रुओं पर विजय दिलाते हैं। इनकी चन्द्रमा की महादशा 30 जनवरी 2021 तक है जो फलदायी है।"

उत्तर प्रदेश को ऊंचाई तक ले जायेंगे योगी

कुंडली के मुताबित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को विकास के शिखर पर ले जाएंगे, साथ ही आने वाले दस वर्षो तक राज करेंगे। उनके ग्रह फल के अनुसार 12 अगस्त से 18 सितम्बर तथा 11 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2017 का समय उनकी सरकार के लिए कष्टकारक हो सकता है।

Related Article

70 सालों में जो नहीं हुआ वो 3 साल में कर दिखा...

दो तस्वीरें - दो मायने :- जवान पीटते रहे चलेग...

पर्यावरण मंत्री अनिल माधव का निधन; मोदी बोले ...

क्या राम के नाम पर पश्चिम बंगाल को जलाना चाहत...

चैत्र नवरात्र शुरू - मोदी और योगी 9 दिन करें...

यूनेस्को ने माना कुम्भ मेला का लोहा, विश्व के...