उज्जैन में हार्दिक पटेल पर युवक ने फेंकी स्याही, मध्यप्रदेश आने पर विरोध जताते हुए लगाए नारे

गुजरात में कुछ साल पहले हुए पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन से उभरे नेता हार्दिक पटेल अपने मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान विरोधियों के निशाने पर आ गए। अपनी यात्रा के दौरान जब हार्दिक उज्जैन पहुंचे तो उनपर किसी ने स्याही फेंक दिया। मामला उज्जैन शहर के होटल मेघदूत का है जहाँ हार्दिक पटेल की एक विरोधी ने हार्दिक पर स्याही फेंका।

हार्दिक पर स्याही फेंकने वाले युवक को वहां मौजूद पाटीदार समाज के युवकों ने पकड़ कर पीटा और फिर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। ख़बरों के अनुसार पाटीदार नेता हार्दिक आजकल मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और इस दौरान वो कई अलग अलग कार्यक्रमों में भाग भी ले रहे हैं।

ये पूरी घटना उज्जैन शहर के इंदौर रोड पर अवस्थित मेघदूत होटल पर घटी। शनिवार की शाम करीब 9 बजकर 15 मिनट पर होटल में हार्दिक पटेल की आगवानी के वक़्त स्याही फेंकी गई। वहीं इस घटना में स्याही फेंकने वाले युवक का नाम मिलिंद गुर्जर बताया जा रहा है।

बता दें की स्याही फेंकने वाले युवक मिलिंद ने स्याही फेकने के बाद पाटीदार समर्थकों के बीच खड़े हो कर हार्दिक पटेल के मध्यप्रदेश में आने का विरोध जताते हुए नारे लगाता रहा। ये पूरी घटना इतनी तीव्रता से घटी कि हार्दिक को बिलकुल भी संभलने का मौका नहीं मिला। स्याही हार्दिक के अलावा उनके आसपास खड़े लोगों के कपड़ों पर भी गिरा।

पाटीदार नेता हार्दिक ने इस पूरे घटना के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा की, 'उनपर स्याही फेंक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में मेरा स्वागत किया है। स्याही फेंकने वालों को हमने माफ किया, लड़ाई हमारी जारी है। गोलियों से नहीं डरता तो स्याही से कैसे डरूंगा। मेरे साथ Y सिक्योरिटी चलती है, मेरे जैसा व्यक्ति अगर सलामत नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा।'

Related Article

खुशखबरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही...

सोनू के ट्वीट पर गुस्साए कादरी - सिर काटकर ला...

आतंकी का चैलेंज ‘चलो लड़ते हैं’, मेजर शुक्ला न...

300 बुजदिल नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान...

योगी राज में सामूहिक विवाह में लड़कियों को मिल...

दुर्भाग्यपूर्ण घटना: महिला ने पीएम मोदी पर फे...