v
क्रिकेट खिलाड़ी से सक्रीय राजनेता बन चुके इमरान ...
क्रिकेट खिलाड़ी से सक्रीय राजनेता बन चुके इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने हाल ही में एक विस्फोटक दावा किया था, जिसमें कहा गया है कि उनके पूर्व पति इमरान समलैंगिक है और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई पुरुष सदस्यों के साथ इनके शारीरिक संबंध भी हैं। रेहम खान ने कथित तौर पर आने वाली उनकी खुद की किताब उनकी आत्मकथा में इन सब से जुड़े कई खुलासे हैं। अपने खुलासे में रेहम ने बताया है की उनके पूर्व पति इमरान के एक पाकिस्तानी अभिनेता हमज़ा अली अब्बासी और पीटीआई के सदस्य मुराद सईद के साथ समलैंगिक रिश्ते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेहम ने यह भी दावा किया हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेल चुके धाकड़ गेंदबाज वसीम अकरम के भी कुछ आपत्तिजनक खुलासे उनकी किताब में हैं । इन खुलासों के अनुसार अकरम अपनी पूर्व पत्नी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं के साथ सेक्स फैंटसीज को पूरा करते थे । रेहम के अनुसार अकरम अपनी पत्नी को किसी अश्वेत के साथ सम्बन्ध बनाते हुए देखते थे।
जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, रेहम खान ने इमरान पर भी अपने साथी राजनीतिक दल के सदस्य मुराद सईद के साथ यौन संबंध रखने का आरोप लगाया था। इन आरोपों पर इमरान और हमजा ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है वहीं सईद ने इन आरोपों से इनकार करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और ट्वीट में उन्होंने इन सब आरोपों से साफ़ इनकार कर दिया है ।
I have nothing to say about Reham Khan’s allegations and whatever filth the woman’s written about me or anyone. It’s shameful beyond words. It’s pretty obvious whose hands she’s playing in, the woman and her aides have totally lost the plot.
— Murad Saeed (@MuradSaeedPTI) June 5, 2018
रेहम खान ने पहले भी इमरान खान पर उनसे शादी करने से पहले यौन उत्पीडन करने का आरोप लगाया हुआ है । उने अनुसार ये उत्पीडन तब हुआ था जब वो दोनों दूसरी बार एक दुसरे से मिले थे और साथ में वाक पर गए थे।
रेहम खान पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली किताब को ले कर बहुत चर्चा में हैं । ये सारी चर्चाएँ तब शुरू हुई जब रेहम की किताब के कुछ हिस्से रिलीज से पहले हीं इंटरनेट पर लीक हो गए।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold