v
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में रहने वाले व्यवसाई
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में रहने वाले व्यवसाई संजय मित्तल के अपहरण की सुचना मिलने के बाद पुलिस महज 6 घंटे के अंदर ही उन्हें अपराधियों से छुड़ा लाने में कामयाब रही है। साथ ही पुलिस ने एक अपराधी को हिरासत में भी ले लिया है। यह घटना कल शुक्रवार शाम को उनके फैक्ट्री जाते समय हुई थी। दो अपराधी पुलिस वर्दी में आए और उनका अपहरण कर लिया।
Kidnapped glass trader from firozabad Sri Sanjay Mittal recovered,1 accused arrested #uppolice pic.twitter.com/nKQF16LqDt
— UP POLICE (@Uppolice) 19 May 2017
संजय मित्तल उत्तरप्रदेश में कांच के बड़े व्यवसाई है और बताया जा रहा है कि यह गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी दोस्त भी है। इसके पहले उत्तरप्रदेश के मथुरा में दो ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े लूटपाट और मर्डर की घटना भी हुई है। इस तरह की घटना को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार और पुलिस प्रशासन के कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के लोगों ने इस मुद्दे पर उनको घेरना शुरू कर दिया है।
उत्तरप्रदेश के एफएम ग्लास इंडस्ट्री के मालिक संजय मित्तल जब अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। तभी पुलिस की ड्रेस मंं मोटरसाइकिल पर आये दो लोगों ने उनकी इनोवा गाड़ी को रुकवाया और बंदूक के दम पर संजय को उनकी ही कार में ही बंधक बना अगवा कर ले गए।
20 साल पहले संजय मित्तल के पिता एसपी मित्तल का अपहरण हुआ था और उस समय उन का अपहरण करने वालो ने उनके परिवार सें 1 करोड़ रुपए उनके फिरौती मांगी थी। जिसे देने के बाद ही उनके पिता को बंधकों ने छोड़ा था।
#MathuraRobbery ~ All accused criminals arrested after an encounter with criminals pic.twitter.com/G4CCuka9LP
— UP POLICE (@Uppolice) 20 May 2017
मथुरा में हुई घटना के बाद ज्वेलर्स व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर विरोध किया। मथुरा के 7000 ज्वेलर्स व्यापारी ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखी। इस घटना को देखते हुए योगी सरकार ने 4 पुलिस कर्मचारी ससपेंड भी किये।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पहले ही कहा था कि प्रदेश में अपराध की कोई जगह नहीं होगी और न ही अपराधियो के संरक्षण की होगी। किसी ने भी गरीब, व्यापारी या फिर किसी पर अत्याचार किया, तो उसे अपने भविष्य के लिए सोचना पड़ेगा।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold