v
आज यदि हम एक खुशहाल ज़िंदगी जी रहे है तो इसके पीछे
आज यदि हम एक खुशहाल ज़िंदगी जी रहे है तो इसके पीछे हमारे देश के हजारों-लाखों जवानों का हाथ है। हमारे देश के जवान हमेशा हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते है। यदि हम जम्मू कश्मीर की बात ही करे तो कुछ लोग इन जवानों पर पत्थर फैंकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी संकट के समय में आते ही यही जवान इन लोगो की जान बचाते है। ऐसा कई बार हुआ है जब बाढ़ या प्राकृतिक आपदा आई है और इन जवानों ने लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया है।
इन जवानो के कारण कई परिवार आज महफूज है, लेकिन इनकी जान चले जाने पर इनका परिवार अकेला हो जाता है। इसलिए अर्धसैनिक बल केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ने रविवार के दिन एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है।
A Day I Found Hard To Hold Back My Tears...Support the families of our Bravehearts ? #BharatKeVeer Now LIVE --> https://t.co/wCPFZOYV7g pic.twitter.com/8wKGcaRYdD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2017
रविवार के दिन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर' (http://www.bharatkeveer.com)पोर्टल को लॉन्च किया। आपको बता दे कि वेब पोर्टल शुरू करने का सुझाव अभिनेता अक्षय कुमार ने दिया था, ताकि शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद हो सके। अक्षय की बात पर अमल करते हुए, सरकार ने यह पोर्टल लॉन्च किया है। यह अर्धसैनिक बल के शहीदों के सम्मान में अच्छी पहल है। अब इस पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकता है।
सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बॉलीवुड एक्टर ने सैनिको के सम्मान में चंद बाते कही:-
"हमारे सैनिकों के जज्बे को कोई तोड़ नहीं सकता. उनकी सरकार शहीदों के परिवारों की मदद करती रहेगी"; राजनाथ सिंह
"अर्धसैनिक बल के जवानों की शहादत के बाद उनके परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए"; अक्षय कुमार
वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की सूची के साथ साथ उनके परिजनों से संपर्क करने के लिये पूरी जानकारी भी मौजूद रहेगी। इसमें शहीद जवान के एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा ताकि कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सके। किसी भी परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गयी है। जैसे ही किसी शहीद के खाते में यह सीमा पूरी हो जाएगी, वैसे ही शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से अपने आप हट जायेगी।
एक अफसर ने कहा कि मिलिट्री ऑपरेशन में गंभीर रूप से जख्मी हुए जवानों की जानकारी भी वेबसाइट पर डालने का प्लान चल रहा है, ताकि कोई उनके मुश्किल हालत में मदद करना चाहता तो आसानी से कर सके।
आपको बता दे कि अक्षय कुमार ने केवल शहीदों के परिजनों की मदद का सुझाव ही नहीं दिया है बल्कि उन्होंने खुद भी शहीद के परिवारों की मदद की है। 11 मार्च को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF के 12 जवानों के फैमिली मेंबर्स को अक्षय कुमार ने नौ लाख रुपए की मदद दी थी।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold