v ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल और नरेंद्र मोदी ने साथ किया दिल्ली मेट्रो में सफर, सेल्फी की ट्विटर पर पोस्ट | Stillunfold

ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल और नरेंद्र मोदी ने साथ किया दिल्ली मेट्रो में सफर, सेल्फी की ट्विटर पर पोस्ट

पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार को दिल्ली के मंडी मे

7 years ago
ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल और नरेंद्र मोदी ने साथ किया दिल्ली मेट्रो में सफर, सेल्फी की ट्विटर पर पोस्ट

पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार को दिल्ली के मंडी मेट्रो स्टेशन पहुंचे। उन्होंने मंडी हाउस से अक्षरधाम तक मेट्रो में सफर किया। इस सफर में उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भी थे। वे भारत में चार दिवसीय दौरे पर आये है। सफर के दौरान दोनों देशों के पीएम आपस में बातचीत करते दिखे।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मोदी ने मेट्रो में सफर किया हो। इससे पहले भी मोदी जी फरीदाबाद रूट और एयरपोर्ट रूट पर मेट्रो में सफर कर चुके हैं। पिछले साल भी मोदी जी ने फ्रेंच प्रेसीडेंट फ्रांस्वा ओलांद के साथ मैट्रो में यात्रा की थी।


दोनों देशो के नेताओं ने साथ में सेल्फी ली

यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आये। उसे उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया। सफर के दौरान ही मोदी जी ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. 'ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली मैट्रो में हूं, हम अक्षरधाम मंदिर की तरफ जा रहे है.'

प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने भी ट्विटर पर इस सफर का अनुभव साझा किया

इस पुरे सफर के दौरान दोनों नेताओं ने स्टेशन पर खड़ी जनता के साथ हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इस दौरान जहां-जहां भी ट्रेन रुकी, लोगों ने ट्रेन के शीशे से पीएम मोदी की तस्वीरें खींची। स्टेशन पर जब यह दोनों नेता पहुंचे तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाये।

अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर स्वामीनारायण भगवान को नमन किया

Source = Indianexpress

इसके पश्चात यह दोनों नेता अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से गाड़ी में बैठकर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर पहुंचने के बाद इन दोनों प्रधानमंत्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ। मंदिर में प्रवेश करने के पश्चात दोनों अक्षरधाम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। वहां उन्होंने श्री स्वामीनारायण भगवान की विशालकाय मूर्ति को नमन किया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों नेताओं को मंदिर के आर्किटेक्चर और स्वामीनारायण ट्रस्ट के इतिहास के बारे में जानकारी दी।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आतंकवाद से निपटने और मंल सहयोग को बढ़ाने से जुड़े समझौते समेत कुल छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए है। इस मौके पर आयोजित सयुंक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने टर्नबुल को दोनों देशों के संबंधों में सुधार लाने के लिए विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टीव स्मिथ की मिसाल दी।


Comment