v खुशखबरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही है बायोपिक, परेश रावल करेंगे एक्टिंग | Stillunfold

खुशखबरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही है बायोपिक, परेश रावल करेंगे एक्टिंग

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का ट्रेंड काफ...

7 years ago
खुशखबरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही है बायोपिक, परेश रावल करेंगे एक्टिंग

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का ट्रेंड काफी चल रहा है।  हाल ही में बायोपिक को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनने की घोषणा हुई है। भारत में मोदी के समर्थको की संख्या बहुत ज्यादा है और कई लोग मोदी के बारे में हर बात जानना चाहते है। 

परेश रावल ने किया खुलासा

Source = Santabanta

जो लोग मोदी के बारे में उनके बचपन से लेकर अब तक की हर जानकारी रखना चाहते हैं, उन लोगो के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। यह खुलासा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स परेश रावल ने किया है। दरहसल ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए परेश रावल ने इस बात की पुष्टि की, कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा हैं।

मोदी के करीबी हैं परेश 

आपको बता दे कि परेश मोदी के काफी करीबी मने जाते है। गुजरात के विधानसभा चुनावों में उन्होंने मोदी के समर्थन में कई जनसभाएं की थीं। परेश ने एक सभा में मोदी के बारे में कहा था कि यह नेता सीधा साफ बोलने वाले हैं, स्वभाव में खरे हैं और भविष्य का आकलन कर फैसला करते हैं। परेश ने यह भी कहा था कि;

"मेरे एक्टिंग करियर के लिए भी नरेंद्र मोदी का रोल निभाना एक निर्णायक और अमिट छाप छोड़ने वाला पल होगा।"

परेश मोदी को मानते है भगवान राम 

परेश रावल मोदी के इतने बड़े प्रसंशक है कि उन्होंने मोदी की तुलना भगवान राम से की थी। अहमदाबाद (पूर्व) से बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि; 

"2014 में उनकी जीत मोदी लहर में वैसे ही हुई, जैसे राम के नाम से समंदर में पत्थर तैर गये थे."

पटेल का भी रोल निभा चुके हैं परेश

Source = Theyouthmagazine

आपको बताना चाहते है कि गुजरात के परेश रावल (5.2-7) ने अपना जादू केवल फिल्मो में ही नहीं बल्कि थिएटर में भी बिखेरा है। उन्होंने वर्ष 1993 में मोदी के आदर्श और गुजरात के जननायक सरदार वल्लभ भाई पटेल का रोल फिल्मी पर्दे पर निभाया था। यह फिल्म लौह पुरुष के जीवन पर आधारित थी और इसका नाम सरदार था।


Comment