v
अरबों डॉलर के आधिपत्य वाले एस्सेल ग्रुप को रविवा...
अरबों डॉलर के आधिपत्य वाले एस्सेल ग्रुप को रविवार 14 मई के दिन 90 साल पुरे हो गए है। इसकी 90वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को भव्य समारोह रखा गया था। इस समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, के अलावा राजनीति, खेल, सिनेमा, मीडिया और अन्य क्षेत्र की नामी हस्तियां भी शामिल हुईं थी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने एस्सेल समूह की प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि; "एस्सेल परिवार हमेशा कुछ नया करने की सोचता है और उन्हें उम्मीद है कि यह समूह अपने भविष्य की योजनाओं में भी सफल होगा" मोदी ने आगे कहा "एस्सेल परिवार भारतीय परंपरा की मिसाल है" इसके बाद उन्होंने डीएससी फाउंडेशन और एकल विद्यालय की भी प्रसंशा की।
Tomorrow I look forward to joining the 90 year celebrations of the Essel Group. Congratulations to Essel Group on this momentous occasion.
— Narendra Modi (@narendramodi) 13 May 2017
मोदी ने इस आयोजन में शामिल होने से पहले एक ट्वीट करके भी एस्सेल ग्रुप को बधाइयाँ दी थी। पीएम ने कहा,
'मैं एस्सेल ग्रुप की 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. इस गौरवशाली क्षण के लिए एस्सेल ग्रुप को बधाइयां.'
Modiji, I, my family & entire Essel group looks forward to host you. Thanks for your wishes Sir, it will be a privilege to have you with us. https://t.co/lMc2bQuIAj
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) 13 May 2017
एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा (5.2-9) ने पीएम द्वारा अपना निमंत्रण स्वीकार किये जाने पर आभार जताया था। इस पर डॉ. चंद्रा ने ट्वीट करके कहा कि "वह, उनका परिवार और पूरा एस्सेल ग्रुप पीएम की मेजबानी कर सम्मानित महसूस करेगा"
पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ. चंद्रा के परिवार से अपना पूरा रिश्ता याद किया और कहा कि इस परिवार से उनका बहुत पुराना नाता है। मोदी जी ने बताया कि वे 'नंद किशोर जी' के आग्रह पर उनके घर जाया करते थे। इस परिवार ने हर संकट को अवसर में बदला है और सफलता प्राप्त की है।
समारोह में मोदी ने यह भी कहा कि; 'आज का अवसर एस्सेल समूह से जुड़ा है लेकिन साथ ही यह हमारे समाज के मूल्यों से भी जुड़ा है. हमारे समाज में पारिवारिक मूल्यों को बहुत ज्यादा अहमियत दी जाती है। इस बात को यह परिवार चरितार्थ करता है. परिवार बहुत मजबूत संस्था होती है। एस्सेल समूह का कारोबार बहुत बड़ा है. समूह का कारोबार सॉयल से लेकर सैटेलाइट तक फैला है"
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम से सामाजिक उद्यमि भी लाभान्वित हो सकते है, क्योंकि इसमें कारोबार का बड़ा तत्व है। इसके अतिरिक्त मोदी ने अपशिष्ट को धन में बदलने पर भी जोर दिया। मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में नौजवान स्वच्छ भारत में हिस्सा लेने के लिए सामाजिक उद्यमियों की भूमिका में आ रहे हैं।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold