v
11 मई 1998 को हुए ‘पोखरण परमाणु परीक्षण’के 19 साल पूरे
11 मई 1998 को हुए ‘पोखरण परमाणु परीक्षण’के 19 साल पूरे हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी 19 वी वर्षगांठ पर मनाये जाने वाले 'राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी दिवस' के अवसर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिखाए गए साहस की प्रशंसा की।
आपको बता दे कि वर्ष 1998 में, 11 मई के दिन भारत ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में पोखरण में पांच परमाणु परीक्षणों में से पहला परीक्षण किया था।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर हर किसी को बधाई, खासतौर से हमारे परिश्रमी वैज्ञानिकों और तकनीक के प्रति जुनूनी लोगों को. हम 1998 में पोखरण में दिखाए गए साहस के लिए हमारे वैज्ञानिकों और उस समय के राजनीतिक नेतृत्व के प्रति आभारी हैं.’ भारत के वैज्ञानिक कौशल और तकनीकी प्रगति को चिह्नित करने के लिए वर्ष 1999 से 11 मई के दिन को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।”
We remain grateful to our scientists & the then political leadership for the courage shown in Pokhran in 1998. https://t.co/l2QMStppQ1
— Narendra Modi (@narendramodi) 11 May 2017
11 मई के दिन पहला तथा 13 मई के दिन दूसरा परमाणु परीक्षण किया था। इन परीक्षणों के जरिये भारत ने पूरे विश्व में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। आपको बता दे कि नरेंद्र मोदी डॉट इन वेबसाइट पर एक लेख में मोदी का एक भाषण है। जिसमे मोदी ने इसका जिक्र भी किया है।
मोदी ने कहा था, "दुनिया पोखरण परीक्षण के बारे में अच्छी तरह जानती है। अटल जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक परीक्षण किए गए और पूरे विश्व ने भारत की ताकत को देखा। वैज्ञानिकों ने देश को गौरवान्वित किया"
मोदी ने करीब दो दशक पहले हुए परीक्षणों को याद किया और कहा की परीक्षणों की पहली श्रृंखला के बाद विश्व समुदाय ने भारत पर प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन इसके बावजूद 13 मई 1998 को अटल बिहारी वाजपेयी (5.2-6) जी ने फिर से परीक्षण किया। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि अटल जी अलग ही मिजाज के व्यक्ति है।
मोदी ने आगे कहा "अगर हमारे पास एक कमजोर प्रधानमंत्री होता तो वह उसी दिन डर गया होता या होती लेकिन अटल जी अलग थे। वह डरे नहीं." "परीक्षणों की योजना बनाने और उन्हें करने के दौरान चुप्पी साधे रखने के लिए पोखरण के लोगों की भी तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने हर किसी चीज से उपर राष्ट्र के हित को तरजीह दी"
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold