v जानिए सूरत में हॉस्पिटल के उद्घाटन पर मोदी ने - क्यों कहा "शुभकामना की बजाय श्राप दूंगा" | Stillunfold

जानिए सूरत में हॉस्पिटल के उद्घाटन पर मोदी ने - क्यों कहा "शुभकामना की बजाय श्राप दूंगा"

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सोमवार के दिन सूरत शहर में किरण ...

7 years ago
जानिए सूरत में हॉस्पिटल के उद्घाटन पर मोदी ने - क्यों कहा "शुभकामना की बजाय श्राप दूंगा"

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सोमवार के दिन सूरत शहर में किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इस हॉस्पिटल का निर्माण एक निजी ट्रस्ट के द्वारा किया गया है। उद्घाटन के बाद मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, यह लेागों के परिश्रम से बना है।

किसी को नहीं पड़ना चाहिए अस्पताल की जरूरत

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं आपको शुभकामनाएं नहीं श्राप देता हूं। मोदी चाहते है कि किसी को भी अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। हर किसी को आरोग्य सेवा उपलब्ध हो, हर कोई उसका लाभ उठा पाए।



गरीबो को मिले सस्ती दवाइयां 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गरीबों को सस्ती दवाई मुहैया करवाई जाये इसके लिए सरकार ने इस पर काम किया है। सरकार ने करीब 700 दवाईयों के दाम कम किये हैं। मोदी ने कहा कि मेरे काम से रोज कोई न कोई नाराज होते हैं, हमारे इस कदम से भी कई दवाई कंपनियां नाराज हो गयी है।

बाजीपुरा गांव में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे

आज मोदी जी जिले में इच्छापुर में हीरा सर्राफा सेज जाकर हरिकृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की हीरा पॉलिशिंग इकाई का उद्घाटन भी करने वाले है। इसके पश्चात वे तापी जिले के बाजीपुरा गांव में जाएंगे जहा उन्हें सुमुल डेयरी के कैटल फीड प्लांट और आइसक्रीम प्लांट का उद्घाटन करना है। वह वे एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाले है। बीजेपी  की प्रदेश इकाई ने दावा किया कि सभा में चार लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।

यहाँ पढ़े :- ट्रिपल तलाक पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

Comment