v कश्मीर में कॉलेज यूनिफार्म में छात्रों ने की पत्थरबाजी - अब कौन से बिल में है उमर अब्दुल्ला | Stillunfold

कश्मीर में कॉलेज यूनिफार्म में छात्रों ने की पत्थरबाजी - अब कौन से बिल में है उमर अब्दुल्ला

आये दिन कश्मीर में कोई न कोई घटना घटती रहती है। कई...

7 years ago
कश्मीर में कॉलेज यूनिफार्म में छात्रों ने की पत्थरबाजी - अब कौन से बिल में है उमर अब्दुल्ला

आये दिन कश्मीर में कोई न कोई घटना घटती रहती है। कई बार खबरे मिलती है कि लोगो ने जवानो पर पत्थर बाजी की। लेकिन इस बार तो जवानो पर पत्थर बाजी करने वाले लोग कोई और नहीं बल्कि कॉलेज के छात्र थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल कुछ छात्रों ने कॉलेज के यूनिफार्म में ही जवानो पर पत्थर फेंके। ऐसा कश्मीर में पहली बार हुआ है कि कॉलेज के छात्र इस तरह की उग्रवादी गतिविधियों में शामिल हुए है।

पुलवामा कॉलेज में हुई कार्रवाई का कर रहे थे विरोध

Source = Indianexpress

सोमवार के दिन घाटी के सभी 10 जिलों में डिग्री कॉलेज और श्री नगर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स उतर आये थे। पुलिस ने इन छात्रों को रोकने का प्रयास किया तो छात्रों ने पुलिस जवानोपर पत्थर बाजी शुरू कर दी। आपको बता दे कि यह छात्र दो दिन पहले शनिवार के दिन पुलवामा डिग्री कॉलेज में हुई पुलिस कारवाही का विरोध कर रहे थे।

पुलिसकर्मी और छात्र दोनों घायल

Source = Kashmirlife

  • छात्रों द्वारा की गयी इस पत्थरबाजी के चलते एक एसएचओ और दो दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए। 
  • पुलिस ने भी छात्रों के रूप में विरोध को दबाने के लिए पैलेट गन, आसू गोले और काली मिर्च ग्रेनेड छोड़े। इन सबमे 60 से ज्यादा स्टूडेंट जख्मी हुए, जिसमे लड़किया भी शामिल है।

इस सब घटना के बाद घाटी में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। आज मंगलवार के दिन कई स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए है।


अब कश्मीर में होगा प्लासिटक बुलेट का इस्तेमाल

Source = Financialexpress

तीन लाख प्लासिटक बुलेट को कश्मीर घाटी भेजा गया है, अब से उपद्रवियों से निपटने के लिए पैलेट गन की बजाय प्लास्टिक बुलेट का इस्तेमाल किया जायेगा। गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों को निर्देश दिया गया है कि वह भीड़ पर काबू पाने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा कहा कि पैलेट गन आखिरी विक्लप के तौर पर ही इस्तेमाल करें।


अब क्या कहेंगे पत्थरबाजों के समर्थक

Source = Bhaskar

अब ये देखना होगा कि पिछले कुछ दिनों से पत्थरो का समर्थन करने वाले उमर अब्दुल्ला, राजदीप सरदेसाई, सागरिका घोष और टीवी एक्टर एजाज खान क्या कहते है। क्योंकि हाल ही में इन सभी ने CRPF जवानो की बजाय पत्थर फेकने वालो का समर्थन करते हुए, कई आपप्ति जनक बयान दिए है। एजाज खान ने एक वीडियो के जरिये पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को धमकी तक दे डाली थी।

Comment