v
पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर बहुत समय से कश्म
पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर बहुत समय से कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में गोला-बारी या फायरिंग कर लोगों और भारतीय सेना को नुकसान पहुंचाने में लगे थे। कल आर्मी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें भारतीय जवानों को नौशेरा में पाकिस्तान सेना की पोस्ट पर गोला बारी कर उन्हें तबाह करते हुए दिखाया गया है।
इस बात समर्थन हुए भारतीय सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता है उनको चेतवानी दी है कि वह अपनी इन हरकतो से बाज आ जाए, नहीं तो हमारी तरफ से ऐसी कार्यवाही होती रहेगी।
Punitive fire assaults undertaken across LoC to counter Pak: Indian Army
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2017
Read @ANI_news story | https://t.co/cNtRCXNjkL pic.twitter.com/q1Yr3u7L6V
भारतीय सेना के द्वारा नौशेरा में किये गए हमले का 24 सेकंड का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भारतीय सेना ने कैसे पाकिस्तानी बंकरों को निशाना बना कर एक के बाद एक 16 मिसाइल छोड़ दी और LOC पर बने पाकिस्तानी पोस्ट पूरी तरह से तबाह हो गए।
Baraf pighalne se aur passes ke khulne se infiltration ke badhne ki aashanka hai: Major General Ashok Narula pic.twitter.com/fGkm4QCNuc
— ANI (@ANI_news) May 23, 2017
भारतीय सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने बताया कि पाकिस्तानी सेना हमेशा से आतंकियों की मदद करती है और उनको भारतीय सीमा पर भेजती है। हम लोग यही चाहते है कि कश्मीर में सुख और शांति का माहौल बना रहे। पाकिस्तान सेना हमेशा कश्मीर में रहने वाले लोगों को अपना निशाना बनाती है। जब पाकिस्तान की सेना हम पर हमला करती है। तभी हम उन पर हमले करने की करवाई करते है। अगर वो आगे भी ऐसा करेंगे तो हर बार की तरह उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा।
भारतीय सेना के कर्नल वीएन थापर ने बताया कि इस तरह की करवाई पहले ही हो जानी थी, क्योंकि पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना को ऐसा करने के लिए उकसाती है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को शानदार जवाब दिया है। कर्नल ने बताया है कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की इस करवाई का जवाब देना आता है और यह जवाब सिर्फ पाकिस्तानी सेना को छोटा सा सबका सिखाने के लिए है।
आप सब को पता होगा कि पहले वर्ष 18 सितम्बर को उरी हमले में 28-29 सितम्बर को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। भारतीय सेना (3.1-3) ने वहां पर कई आतंकी जगह को तबाह किया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना के 19 पैरा कमांडो का योगदान था। इनमें पैरारेजिमेंट के 4th और 9th बटालियन के एक कर्नल, दो कप्तान, पांच मेजर , एक सूबेदार, दो नायब सूबेदार, तीन हवलदार, एक लांसनायक और चार पैराटूपर्स शामिल थे। इन सबने मिलकर इस सर्जिकल स्ट्राइक को सफल बनाया था।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold