v 24 सेकेंड में भारतीय सेना ने LOC पर तबाह की पाकिस्तानी पोस्ट - देखें वीडियो | Stillunfold

24 सेकेंड में भारतीय सेना ने LOC पर तबाह की पाकिस्तानी पोस्ट - देखें वीडियो

पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर बहुत समय से कश्म

7 years ago
24 सेकेंड में भारतीय सेना ने LOC पर तबाह की पाकिस्तानी पोस्ट - देखें वीडियो

पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर बहुत समय से कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में गोला-बारी या फायरिंग कर लोगों और भारतीय सेना को नुकसान पहुंचाने में लगे थे। कल आर्मी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें भारतीय जवानों को नौशेरा में पाकिस्तान सेना की पोस्ट पर गोला बारी कर उन्हें तबाह करते हुए दिखाया गया है।

इस बात समर्थन हुए भारतीय सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता है उनको चेतवानी दी है कि वह अपनी इन हरकतो से बाज आ जाए, नहीं तो हमारी तरफ से ऐसी कार्यवाही होती रहेगी।

क्या है वीडियो में?

भारतीय सेना के द्वारा नौशेरा में किये गए हमले का 24 सेकंड का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भारतीय सेना ने कैसे पाकिस्तानी बंकरों को निशाना बना कर एक के बाद एक 16 मिसाइल छोड़ दी और LOC पर बने पाकिस्तानी पोस्ट पूरी तरह से तबाह हो गए। 

क्या बोले मेजर अशोक नरूला?

भारतीय सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने बताया कि पाकिस्तानी सेना हमेशा से आतंकियों की मदद करती है और उनको भारतीय सीमा पर भेजती है। हम लोग यही चाहते है कि कश्मीर में सुख और शांति का माहौल बना रहे। पाकिस्तान सेना हमेशा कश्मीर में रहने वाले लोगों को अपना निशाना बनाती है। जब पाकिस्तान की सेना हम पर हमला करती है। तभी हम उन पर हमले करने की करवाई करते है। अगर वो आगे भी ऐसा करेंगे तो हर बार की तरह उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा। 

सेना ने उठाया सही कदम

भारतीय सेना के कर्नल वीएन थापर ने बताया कि इस तरह की करवाई पहले ही हो जानी थी, क्योंकि पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना को ऐसा करने के लिए उकसाती है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को शानदार जवाब दिया है। कर्नल ने बताया है कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की इस करवाई का जवाब देना आता है और यह जवाब सिर्फ पाकिस्तानी सेना को छोटा सा सबका सिखाने के लिए है।

पहले की थी सर्जिकल स्ट्राइक

आप सब को पता होगा कि पहले वर्ष 18 सितम्बर को उरी हमले में 28-29 सितम्बर को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। भारतीय सेना (3.1-3) ने वहां पर कई आतंकी जगह को तबाह किया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना के 19 पैरा कमांडो का योगदान था। इनमें पैरारेजिमेंट के 4th और 9th बटालियन के एक कर्नल, दो कप्तान, पांच मेजर , एक सूबेदार, दो नायब सूबेदार, तीन हवलदार, एक लांसनायक और चार पैराटूपर्स शामिल थे। इन सबने मिलकर इस सर्जिकल स्ट्राइक को सफल बनाया था।


Comment