v
फिल्म ‘
फिल्म ‘बाहुबली 2’ को सिनेमाघरों में लगे एक माह पूरा होने वाला है। लेकिन आज भी यह मूवी शानदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 1600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और बहुत तेजी से 2000 करोड़ के नए कीर्तिमान को चुने की ओर अग्रसर है।
बाहुबली 2 फिल्म की रिलीज़ को 23 दिन हो गए है और इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही अनुमान लगा लिया गया था कि यह 50 दिन तक चलेगी। इसके साथ ही फिल्म ने फोर्थ रविवार को लगभग 6 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बाहुबली 2 सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। विदेशी बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म ने पहले दिन ही 121 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिन में 100 करोड़ रुपए और 6 दिन में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। इस फिल्म के हिंदी वर्शन ने 500 करोड़ रुपए के कमाई का रिकॉर्ड पार कर लिया है।
इस साल 'बाहुबली 2' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है। अगर इसके प्रॉफिट की बात करें तो वो लगभग 374 प्रतिशत रहा है। अब तक इस मूवी का हिंदी वर्जन भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
यह मूवी वर्ल्ड में 9000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को हिंदी भाषा के अलावा अन्य 6 भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म के कलाकार प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज ने इस फिल्म में अपने किरदारों को बहुत ही अच्छे से निभाया है।
फिल्म इंडस्ट्रीज की खबर के मुताबिक 2017 में सिर्फ 4 फिल्में ही प्रॉफिट में रही है। इस लिस्ट में बाहुबली 2 के अलावा जॉली एलएलबी 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया (6.3-3) और फिल्म काबिल शामिल हैं।
फिल्म ट्रेड की रिपोर्ट के अनुशार जॉली एलएलबी ने 160 प्रतिशत, बद्रीनाथ ने 159 प्रतिशत और काबिल ने 153 प्रतिशत का प्रॉफिट कमाया है। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'मेरे प्यारी बिंदु' और 'सरकार-3' को बाहुबली ने धूल चटा दी है। लेकिन फिल्म हिंदी मीडियम और हाफ गर्लफ्रेंड मूवी ने रफ़्तार को पकड़ रखा है। अब देखते है ये है कि क्या फिल्म 'बाहुबली-2' 2000 करोड़ के क्लब में शामिल होकर एक नया इतिहास रच पायेगी।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold