v आज दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ट्रिपल धमाल करेंगे कपिल मिश्रा | Stillunfold

आज दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ट्रिपल धमाल करेंगे कपिल मिश्रा

मंत्री पद से हटाये गए कपिल मिश्रा ने

7 years ago
आज दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ट्रिपल धमाल करेंगे कपिल मिश्रा

मंत्री पद से हटाये गए कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। कपिल ने कहा कि वह केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराने जा रहा है। उससे पहले आज सुबह 9 बजे मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर केजरीवाल के खिलाफ खत जारी किया है। इस खत में उन्होंने केजरीवाल को कुर्सी का डर छोड़कर अपने किसी भी पसंदीदा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। 

मिश्रा ने खत में कहा है कि, 'जिस गुरु से धनुषबाण चलाना सीखा अब उसी पर तीर चलाना है। जिन केजरीवाल से सीखा आज उन्हें केजरीवाल से युद्ध लड़ने के लिए आशीर्वाद मांग रहा हूं।' 

छल कपट और झूठ का चक्रव्यूह तोड़ रहा हूँ

आप के निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि वे एसीबी को पत्र नहीं लिखते तो केजरीवाल उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाते। मिश्रा ने मुताबित यह बात खुद केजरीवाल ने PAC के सदस्यों से कहा था और कुछ सदस्यों ने यह बात कपिल को बताई। 

कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया, 'अरविंद जी आपको पता है कि अगर उस दिन मैं एसीबी को पत्र नहीं लिखता तो आप मुझे मंत्रिमंडल से नहीं निकालते.' 

'आपने छल कपट और झूठ का चक्रव्यूह बनाया है, मैं उसे अकेले तोड़ने निकला हूं.'

CBI को सबूत देंगे कपिल

कपिल के मुताबित अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बेगुनाही साबित करने की कोशिश करेंगे, इसलिए कपिल सीबीआई को सबकुछ बताएँगे और सबूत देंगे। 

लेकिन कपिल मिश्रा इस बात को लेकर थोड़े भावुक भी हो गए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के प्रति सम्मान भी दिखाया। उन्होंने कहा; “जिस गुरू से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना सीखा, आज उसी के खिलाफ एफआईआर कराने जा रहा हूं। मैं भावुक हूं, आपसे माफी मांगता हूं। कपिल ने कहा कि केजरीवाल मेरे भगवान रहे हैं।”

11.30 बजे जाएंगे CBI

कपिल मिश्रा ने सोमवार शाम को बताया था कि वो सीबीआई जाकर तीन एफआईआर दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही कपिल ने सीबीआई को सबूत सौंपने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने कल केजरीवाल पर 400 करोड़ के टैंकर घोटाले भी लगाया था।



पहली FIR

अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र के बीच हुई कैश डील के खिलाफ होगी।

दूसरी FIR

किस तरह सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के करीबी रिश्तेदारों की लैंड डील में मदद की, इस मामले पर होगी।

तीसरी FIR

आप नेताओं के विदेशी टूर को लेकर खर्च किये गए अवैध पैसो को लेकर होगी। कपिल का कहना है कि सत्येंद्र जैन, आशीष खेतान, राघव चड्ढा, संजय सिहं और दुर्गेश पाठक ने विदेश टूर पर अवैध पैसा खर्च किया।

हो सकती है कपिल की विधायकी खत्म 

कयास लगाये जा रहे है कि दिल्ली विधानसभा के सत्र में आज AAP विधायक हंगामा कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी विधायक कपिल मिश्रा की विधायकी खत्म करने की मांग की जा सकती है। कहा जा रहा है कि 6 विधायकों का एक दल कपिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग रख सकता है।

टिकट बेचने का भी आरोप

कपिल मिश्रा (6.1-9) ने इसके अतिरिक्त भी कई आरोप लगाए। कपिल ने कहा कि पंजाब चुनाव में पार्टी नेताओं ने टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लिए गए थे। इसके अतिरिक्त यह दावा भी किया कि संजय सिंह के रिश्तेदारों ने विदेश में वॉलंटियर्स की मदद से यही काम किया।

मिश्रा का कहना है कि केजरीवाल के कथित समर्थक उन्हें पिछले कई दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं, लेकिन वो इन धमकियों से डरते नहीं है। 

आपको बतादे कि सोमवार शाम आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक हुई थी। इस बैठक में कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है।

Comment