v
मंत्री पद से हटाये गए कपिल मिश्रा ने
मंत्री पद से हटाये गए कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। कपिल ने कहा कि वह केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराने जा रहा है। उससे पहले आज सुबह 9 बजे मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर केजरीवाल के खिलाफ खत जारी किया है। इस खत में उन्होंने केजरीवाल को कुर्सी का डर छोड़कर अपने किसी भी पसंदीदा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
मिश्रा ने खत में कहा है कि, 'जिस गुरु से धनुषबाण चलाना सीखा अब उसी पर तीर चलाना है। जिन केजरीवाल से सीखा आज उन्हें केजरीवाल से युद्ध लड़ने के लिए आशीर्वाद मांग रहा हूं।'
Open Letter to Arvind Kejriwal Ji ... will he respond pic.twitter.com/QfqGP5Hc7D
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 9 May 2017
आप के निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि वे एसीबी को पत्र नहीं लिखते तो केजरीवाल उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाते। मिश्रा ने मुताबित यह बात खुद केजरीवाल ने PAC के सदस्यों से कहा था और कुछ सदस्यों ने यह बात कपिल को बताई।
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया, 'अरविंद जी आपको पता है कि अगर उस दिन मैं एसीबी को पत्र नहीं लिखता तो आप मुझे मंत्रिमंडल से नहीं निकालते.'
'आपने छल कपट और झूठ का चक्रव्यूह बनाया है, मैं उसे अकेले तोड़ने निकला हूं.'
????????? ??? ?? ?? ??? ???? ???? ??, ?? ?????? ?? ?????? ???? ?? ???, ???? ??? ???? ???? ?? ???? ???? CBI ??? ??? ???? ???????? ?? ?????
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 8 May 2017
कपिल के मुताबित अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बेगुनाही साबित करने की कोशिश करेंगे, इसलिए कपिल सीबीआई को सबकुछ बताएँगे और सबूत देंगे।
लेकिन कपिल मिश्रा इस बात को लेकर थोड़े भावुक भी हो गए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के प्रति सम्मान भी दिखाया। उन्होंने कहा; “जिस गुरू से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना सीखा, आज उसी के खिलाफ एफआईआर कराने जा रहा हूं। मैं भावुक हूं, आपसे माफी मांगता हूं। कपिल ने कहा कि केजरीवाल मेरे भगवान रहे हैं।”
कपिल मिश्रा ने सोमवार शाम को बताया था कि वो सीबीआई जाकर तीन एफआईआर दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही कपिल ने सीबीआई को सबूत सौंपने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने कल केजरीवाल पर 400 करोड़ के टैंकर घोटाले भी लगाया था।
First FIR will be on cash deal between Satyendra Jain and Arvind Kejriwal Ji.
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 8 May 2017
अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र के बीच हुई कैश डील के खिलाफ होगी।
Second FIR will be on How Satyendra Jain has benefitted close relatives of Arvind Kejriwal in illegal land deals.
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 8 May 2017
किस तरह सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के करीबी रिश्तेदारों की लैंड डील में मदद की, इस मामले पर होगी।
Third FIR will be on Foreign Tours using illegal money by Satyendra Jain, Ashish Khetan, Raghav Chaddha, Sanjay Singh and Durgesh Pathak
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 8 May 2017
आप नेताओं के विदेशी टूर को लेकर खर्च किये गए अवैध पैसो को लेकर होगी। कपिल का कहना है कि सत्येंद्र जैन, आशीष खेतान, राघव चड्ढा, संजय सिहं और दुर्गेश पाठक ने विदेश टूर पर अवैध पैसा खर्च किया।
कयास लगाये जा रहे है कि दिल्ली विधानसभा के सत्र में आज AAP विधायक हंगामा कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी विधायक कपिल मिश्रा की विधायकी खत्म करने की मांग की जा सकती है। कहा जा रहा है कि 6 विधायकों का एक दल कपिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग रख सकता है।
कपिल मिश्रा (6.1-9) ने इसके अतिरिक्त भी कई आरोप लगाए। कपिल ने कहा कि पंजाब चुनाव में पार्टी नेताओं ने टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लिए गए थे। इसके अतिरिक्त यह दावा भी किया कि संजय सिंह के रिश्तेदारों ने विदेश में वॉलंटियर्स की मदद से यही काम किया।
मिश्रा का कहना है कि केजरीवाल के कथित समर्थक उन्हें पिछले कई दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं, लेकिन वो इन धमकियों से डरते नहीं है।
आपको बतादे कि सोमवार शाम आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक हुई थी। इस बैठक में कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold