v कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट की रोक - बोखलाए पाक हैकर ने दी धमकी | Stillunfold

कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट की रोक - बोखलाए पाक हैकर ने दी धमकी

भारतीय नौसेना के भूतपूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव ...

7 years ago
कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट की रोक - बोखलाए पाक हैकर ने दी धमकी

भारतीय नौसेना के भूतपूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने बेबुनियाद आरोप लगाकर जेल में दाल दिया और उन्हें वहां की अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। लेकिन भारत सरकार के प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। जी हां, नीदरलैंड्स के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी ने ट्वीट करके दी।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा

भारत की बहुत बड़ी जीत

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (6.1-7) के इस फैसले के बाद पाकिस्तान से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। लेकिन भारत के अटाॅर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान इसे भारत की बहुत बड़ी जीत बताया है। वही दूसरी तरफ अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि इंटरनेशनल कोर्ट के आदेश को मानाने के लिए पाक सरकार बाध्य नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने यह फैसला नहीं माना तो, अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाक अलग-थलग पड़ सकता है। यहाँ तक कि भविष्य में यादो वो कोई मामला लेकर इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस में जायेगा, तो उस मामले की सुनवाई भी नहीं होगी। इन सब बातों से यह तो स्पष्ट हो जाता है कि पाकिस्तान अब चौतरफा घिर चूका है।    

भारत सरकार की याचिका का असर

भारत की तरफ से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने कुलभूषण मामले को लेकर 8 मई को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने कोर्ट से मांग की थी कि भारत के पक्ष की मेरिट जांचने से पहले जाधव की फांसी पर रोक लगाई जाये।

उन्होंने अपनी याचिका में लिखा कि 'भारत की ओर से दायर अपील में यह भी बताया गया था कि कुलभूषण जाधव को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया, न ही उन्हें भारत के उच्चायोग के अधिकारियों से मिलने की इजाजत दी गयी.'


अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का आदेश

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट आॅफ जस्टिस के अध्यक्ष राॅनी अब्राहम ने पाक सरकार को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए कहा कि 'वह इस तरह से कार्यवाही करे, जिससे इस मामले में जारी होनेवाले अदालत के किसी आदेश का क्रियान्वयन संभव हो सके. अपनी अपील में भारत ने पाकिस्तान पर राजनयिक संबंधों पर वियना सम्मेलन के भीषण उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस बात पर जोर दिया है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया था.'

पाक हैकर ने AIFF की वेबसाइट हैक की

Source = News18

शायद, भारत सरकार की इस जीत से बौखलाए एक पाकिस्तानी हैकर ने ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की वेबसाइट को हैक कर कुलभूषण जाधव की रिहाई को लेकर आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग किया।

जाधव को लेकर हैकर्स ने लिखा, भारत में कुलभूषण की लाश भेजी जाएगी. यह भी लिखा कि भारतीयों को स्नैपचैट और स्नैपडील में अंतर का भी पता नहीं है.

Comment