v
एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ ...
एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ का सभी को बहुत बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि वर्ल्डवाइड यह मूवी रिलीज़ हो चुकी है।
परन्तु, तमिलनाडु में इसकी शुरुआत ही बेहद खराब रही। दरअसल, तमिलनाडु में वित्तीय कारणों की वजह से ‘बाहुबली 2' के सुबह के दोनों शो को रद्द कर दिया गया है। जिससे एक तरफ जहां अभिनेता प्रभास के फैंस काफी निराश है, तो वही दूसरी तरह फिल्म निर्माता भी बहुत दुखी हुए है।
फिल्म उद्योग से जुड़े एक शख्स ने आईएएनएस को बताया कि “बाहुबली 2 (4.1-7) के निर्माताओं अर्का मेडीवर्क्स पर तमिलनाडु के फिल्म वितरक ‘के प्रॉडक्शंस’ के 15 करोड़ रुपये बकाया है। इस वजह से राज्य में फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन की रिलीज में दिक्कतें हो रही हैं।"
एक थिएटर मालिक ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि, “इस विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत की जा रही है। दोपहर तक फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन के शो शुरू हो सकते हैं।” हालांकि, फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज हो चुका है।
सूत्रों के मुताबिक, “फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि हिंदी वर्जन को अनिल थडानी देशभर में रिलीज कर रहे हैं।” ‘बाहुबली 2’ देश के अन्य भागों में भी रिलीज हो गई। फिल्म में प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णनन हैं।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold