v दो तस्वीरें - दो मायने :- जवान पीटते रहे चलेगा पत्थरबाजों को कुछ नई होना चाहिए - उमर अब्दुल्ला | Stillunfold

दो तस्वीरें - दो मायने :- जवान पीटते रहे चलेगा पत्थरबाजों को कुछ नहीं होना चाहिए - उमर अब्दुल्ला

इन दिनों कश्मीर से दो वीडियो वायरल हो रहे है। एक व...

7 years ago
दो तस्वीरें - दो मायने :- जवान पीटते रहे चलेगा पत्थरबाजों को कुछ नहीं होना चाहिए - उमर अब्दुल्ला

इन दिनों कश्मीर से दो वीडियो वायरल हो रहे है। एक वीडियो में जहां कश्मीर के लोगों द्वारा वहां मौजूद CRPF के जवानो से बदसलूकी और मारपीट की जा रही है। वही दूसरे वीडियो में CRPF की गाड़ी के बोनट पर एक कश्मीरी युवक को बांध कर शहर में घुमाते हुए दिखाया जा रहा है।

जब से यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया प्र वायरल हुए है तभी से यह दोनों ही मामले बहुत गरमाये हुए है। एक तरह कश्मीरी नागरिको द्वारा जवानो से बदसलूकी को लेकर देश के आम नागरिक से लेकर, बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। इन दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद देश में मौजूद हस्तियों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। जिसे आम नागरिको तक पहुँचाना बेहद जरुरी है। इन प्रतिक्रियाओं को देखने के बाद आप भी समझ जायेंगे कि कोण देश का भला चाहता है और कौन लोग भारत में रहकर भी उसी की नीव को कमजोर करने में लगे है।  


गौतम गंभीर ने दी चेतावनी

Source = Indianexpress

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस वीडियो की निंदा करते हुए कड़े शब्दों में ट्विटर पर लिखा कि जिन्हें कश्मीर के लिए 'आजादी' चाहिए वे देश छोड़कर चले जाएं.

गौतम का गुस्सा इतने पर भी कम नहीं हुआ. उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय जवानों को एक चांटा मारने के बदले में 100 जिहादियों का मार देना चाहिए.

गंभीर ने लिखा, "भारत विरोधी लोग यह भूल गए हैं कि हमारे झंडे में केसरिया रंग गुस्से का प्रतीक भी है, सफेद रंग जिहादियों के लिए कफन और हरा रंग आंतक के खिलाफ नफरत को दर्शाता है."

सहवाग ने कहा 'बदतमीजी की हद'

Source = India

गंभीर के बाद विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी इस नंदनिया घटना को कारयतापूर्ण बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा 

फरहान अख्तर

कमल हासन

अनुपम खेर

रणदीप हूडा

उमर अब्दुल्ला ने दिया पत्थरबाजों का साथ

Source = Jknewspoint

वही दूसरे वीडियो को लेकर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे ‘हैरान करने वाला’ करार दिया है। 

उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस युवक को सेना की जीप के सामने इसलिए बांधा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जीप पर कोई पथराव नहीं हो? यह बहुत हैरान करने वाला है.’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘सीआरपीएफ वीडियो से फैले आक्रोश को मैं समझता हूं. लेकिन मैं इस बात से क्षुब्ध हूं कि युवक को जीप से बांधे जाने वाले वीडियो से उस तरह का रोष नहीं झलका.’ उमर ने घटना की जांच की मांग की. उन्होंने कहा, ‘यह चेतावनी सुनी जा सकती थी कि पत्थरबाजों का यही अंजाम होगा. इस सिलसिले में ‘तत्काल’ जांच की आवश्यकता है.’  


राजदीप सरदेसाई और सागरिका घोष ने किया तीखा ट्वीट

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस वीडियो के जरिए गौतम गंभीर पर हमला बोलते हुए ट्ववीट कर लिखा ”क्या कोई क्रिकेट/फिल्म हीरो इस घटना की उसी तरह से आलोचना करेगा जब एक सेना के जवान के जवान से बदसलूकी की जाती है?” 


सागरिका घोष ने भी गंभीर के ट्वीट के विरोध में ट्विटर पर लिखा  ”गौतम गंभीर यदि कभी कश्मीर जाएं तो वे शायद एक दिन पैलेट गन से आंखों की रोशनी करने वाले किशोर के घर पर बिता सकते हैं।”  

इन दोनों के ट्वीट आने के बाद आम लोगों का गुस्सा भी इन्हे झेलना पड़ा आइये देखें लोगो की प्रतिक्रिया

5 हमलावरों की गिरफ्तारी

कश्मीर के बड़गाम जिले में हुई इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा बलों पर हमले वाले वीडियो के मामले में जाँच के बाद 11 लोगों की पहचान की गयी है और इनमें से पांच की गिरफ्तारी हुई है।

Comment