v पत्थरबाजों के समर्थको को योगेश्वर दत्त ने लताड़ा - एहसान फरामोशी तो देखो इन कायरों की | Stillunfold

पत्थरबाजों के समर्थको को योगेश्वर दत्त ने लताड़ा - एहसान फरामोशी तो देखो इन कायरों की

भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कुछ दिन पहले

7 years ago
पत्थरबाजों के समर्थको को योगेश्वर दत्त ने लताड़ा - एहसान फरामोशी तो देखो इन कायरों की

भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कुछ दिन पहले भारतीय सेना के साथ हुए बुरे बर्ताव और मारपीट को लेकर आज शनिवार को लगातरा तीन ट्वीट करते हुए इसकी निंदा करते हुए सेना के जवानो का समर्थन किया है। उन्होंने सेना द्वारा एक कथित पत्थरबाज युवक को जीप पर बांधकर घुमाने के सिलसिले में कहा कि सेना कश्मीर में लोगों को बाढ़ से बचाती है, फिर भी पत्थर खाती है, तब लोगों को परेशानी नहीं होती है।

भारतीय सेना के खिलाफ अलग-अलग तरह से बयानबाजी करने वाले लोगों को जवाब देने के लिए योगेश्वर ने #Shame का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि, जो लोग पूछ रहे है की कौन कितनी बार कश्मीर गया है तो बता दूँ, AC room में बैठ कर सनसनी नही फैलाते, हरियाणा के हर घर से एक सेना मे जाता है।

कश्मीरी युवकों द्वारा सेना के जवानो पर पत्थर फेंकने तथा उनके साथ हो रही बदसलूकी को देखते हुए योगेश्वर ने अपने ट्वीट में लिखा कि "जब ऐसी स्थिति देखते है तो पड़ोस के बचपन के साथियों के लिए मन ख़राब होता है।देश के सम्मान बचाते हुए अपना मानमर्दन हो रहा है।

इससे पहले योगेश्वर दत्त (1.1-7) ने चुनाव ड्यूटी से लोट रहे जवानो पर हुए हमले और बदसलूकी का भी विरोध करते हुए कहा था कि  'बाढ़ आई तो सेना चाहिए. उसके बाद एहसानफरामोशी तो देखो इन कायरों की. अनुशासित सेना है, वरना इतने पर तो आम आदमी भी पलट कर मारता.'

Comment