v 2 दिन में योगी ने किये 6 राउंड फायर - विरोधियो की हालत नाजुक | Stillunfold

2 दिन में योगी ने किये 6 राउंड फायर - विरोधियो की हालत नाजुक

योगी आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश की सत्ता को संभाल...

7 years ago
2 दिन में योगी ने किये 6 राउंड फायर - विरोधियो की हालत नाजुक

योगी आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश की सत्ता को संभालने को एक महीना हो चूका है। इस दौरान योगी ने जनता के हित में कार्य करने के लिए कई बड़े कदम उठाये। यही वजह है कि बीजेपी ने कहा कि यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह प्रमाणित कर दिया है कि अफसरों की जवाबदेही जनता के लिए होती है नाकि किसी दल या नेता के लिए। इसके अलावा बीजेपी ने यह भी कहा कि यदि कोई ईमानदारी और कर्मठता से काम करे तो जनता के हित में कार्य जरूर होगा।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा कही गयी बात, "पिछली सरकार में तैनात हुए तमाम अधिकारियों से ही बेहतर काम करा कर योगी आदित्यनाथ ने ये साबित किया है कि नेतृत्व अगर ईमानदार और कर्मठ हो तो नौकरशाह भी जनता के हित के ही काम करने के लिए बाध्य होते हैं"

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बदलने के नाम पर सिर्फ चेहरे बदल जाते है, लेकिन योगी ने जो कहा वो करके दिखाया। किसानों के हित में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो फैसला लिया वो आने वाले समय में ‘मील का पत्थर’ साबित होंगे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजेस से आरक्षण खत्म करने के निर्देश दिए थे 

किसानो को दी राहत

Source = Trekearth

  • किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे 
  • योगी सरकार देगी सस्ते सिंचाई उपकरण 
  • कैबिनेट में किसानों के लिए कर्ज माफी के फैसले भी लिए गए
  • सरकार ने एक लाख टन आलू खरीदने का संकल्प लिया
  • सरकार गेंहू व्यापारियों को भी उचित मूल्य मुहैया करवाएगी

भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर भी कड़ा फैसला

Source = Apmcdeesa

योगी सरकारी ठेकों से भी भ्रष्टाचार समाप्त करना चाहते है। इसलिए यूपी सरकार ने ‘ई टेंडर’ प्रक्रिया अपनाने का निश्चय किया है। इस फैसले को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लिया गया है।

बैठक होने के बाद उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इसकी जानकारी संवाददाताओं को दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न हिस्सों में 20 नये कृषि विज्ञान केन्द्र खोले जायेंगे। इसके अलावा आलू की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 487 रुपए प्रति क्विंटल देने का निर्णय हुआ है।

अवैध कब्जा खत्म होगा

Source = Patrika

  • योगी आदित्यनाथ जल्द से जल्द राज्य में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे को हटाना चाहते है। जिसके चलते उन्होंने ‘एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ का गठन करने के निर्देश दिया हैं। 
  • योगी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि जिन भी परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है, महीने भर में उनकी पहचान कर करके कब्जा खाली कराया जाये। मुख्यमंत्री ने कल वित्त विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा, "राज्य की शासकीय जमीनों को अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन नियमानुसार यथाशीघ्र सुनिश्चित कराया जाये"
  • वित्त विभाग के देर रात तक चले प्रस्तुतिकरण के समय योगी ने कहा कि स्थानीय नगर निकायों को जनता के हित में कार्य करने के लिए स्वतंत्रता मिलेगी किन्तु फिजूलखर्ची कतई बर्दाश नहीं की जाएगी। "स्थानीय निकायों को आम जनता की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कारगर कदम उठाने होंगे"


अखिलेश के स्मार्ट फोन को गुडबाय

Source = Govinfo

पिछले दिनों खबर मिली थी कि योगी ने समाजवादी पेंशन योजना को खारिज कर दिया है। अब योगी ने अखिलेश की सबसे लोकप्रिय 'स्मार्ट फोन योजना' को भी खत्म करने का आदेश जारी किया है। 

आपको बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने डिजिटल इंडिया (2.1-5) का नाम देकर युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र में युवाओं को स्मार्ट फोन देने की योजना को शामिल किया था। इस योजना के लिए 1.4 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था। अभी सचिव संजीव सरण ने जानकारी दी कि इस योजना को खत्म किया जा रहा है और पंजीकरण बंद हो गए हैं। दरहसल भाजपा ने इस योजना के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की, जिसके बाद इस योजना को बंद करने का फैसला लिया गया है। 


धार्मिक जगहों पूर्ण शराबबंदी

Source = Euttaranchal

यूपी के सीएम योगी ने कल देर रात आबकारी विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान धार्मिक स्थलों पर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। 

  • अबसे यूपी के अयोध्या, वृन्दावन, चित्रकूट और देवाशरीफ जैसे धार्मिक स्थलों पर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाने पर लापरवाह अधिकारियों को दंड दिया जायेगा।
  • योगी ने अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी को लेकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने को भी कहा है।
  • इसके अलावा सीएम ने आबकारी अधिकारियों ने शराब की तस्करी रोकने के भी निर्देश दिये और कहा कि निश्चित करे किसी स्थान पर जहरीली शराब की कतई बिक्री न होने पाये।
  • उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में प्रभावित 8,544 आबकारी दुकानों को शहर की बस्ती, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थलों एवं चिकित्सालयों से निर्धारित दूरी पर ही खोलने दिया जाए।


गन्ना किसानों को फसल का उचित मूल्य

Source = Khabarindiatv

योगी ने उत्तर प्रदेश शुगर मिल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार नयी मिलें लगाने के लिए हर सुविधा देगी। इसके साथ ही उन्होंने कल चीनी मिलों से कहा कि वे किसानों को 14 दिन के भीतर उनके गन्ना बकाया मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करें।

योगी ने यह भी कहा कि चीनी मिले तीन पेराई सत्रों के बकाये राशि का 95 प्रतिशत से अधिक भुगतान कर चुकी है। जिन मिलों ने तक भुगतान नहीं चुकाया है, उन्हें 14 दिन में ऐसा कर देना चाहिए।


Comment