v ईंधन बचत को लेकर मोदी की पहल - 14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप | Stillunfold

ईंधन बचत को लेकर मोदी की पहल - 14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

पीएम नरेंद्र मोदी ने ईंधन...

7 years ago
ईंधन बचत को लेकर मोदी की पहल - 14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

पीएम नरेंद्र मोदी ने ईंधन की बचत को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते उन्होंने आठ राज्यों के पेट्रोल पंप मालिकों को हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखने के निर्देश दिए है। पेट्रोल पंप मालिकों के एक संगठन ने मंगलवार (18 अप्रैल) को बताया कि मोदी जी के इस फैसले पर अमल 14 मई से शुरू किया जाएगा। 


14 मई से शुरू होने वाली इस पहल में शामिल राज्य

Source = Ahataxis

  • तमिलनाडू
  • केरल
  • कर्नाटक,
  • पुडुचेरी
  • आंध्र प्रदेश
  • तेलंगाना
  • महाराष्ट्र
  • हरियाणा 

इस आवाहन के चलते देश में तक़रीबन 20,000 पेट्रोल पंप प्रत्येक रविवार को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे।

रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखना निश्चित 

मोदी जी के इस फैसले को लेकर कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के एग्जीअक्यू टिव कमिटी के सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि कुछ सालो पहले ही हमने रविवार को अपने रिटेल आउटलेट्स बंद रखने का फैसला किया था। 

किन्तु तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा हमसे इस फैसले पर एक बार फिर सोचने को कहा गया था। अब हमने यह फैसला लिया है कि रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। कुमार ने बताया कि एसोसिएशन ने यह निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा 'मन की बात' में पर्यावरण संरक्षण के लिए ईंधन बचाने के आह्वान के बाद किया है।

अकेले तमिलनाडू को होगा 150 करोड़ का नुकसान

तमिलनाडू पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के वाइस-प्रेसीडेंट कुमार का कहना है। यदि सिर्फ रविवार को भी पेट्रोल पंप बंद रखा जायेगा तो अकेले तमिलनाडू में 150 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

सामान्यतः एक पेट्रोल पंप पर 15 कर्मचारी होते हैं लेकिन अवकाश के दिन यहां एक कर्मचारी मौजूद रहेगा, जो आपात स्थिति में पेट्रोल-डीजल देगा।


Comment