v
सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न इंडिया ने अपने वेब
सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न इंडिया ने अपने वेबसाइट पर एक प्रोडक्ट लांच किया है। जिसको लेकर महिलाओं में काफी गुस्सा है और इस गुस्से को सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। इस प्रोडक्ट का नाम है 'ट्राईपोलर क्रिएटिव टेबलटॉप ऐश-ट्रे' है। अमेज़न कंपनी ने इस प्रोडक्ट के बारे में बताया है कि यह एक डेकोरेशन प्रोडक्ट है। इसे सजावट में इस्तेमाल किया जा सकता है।
अमेज़न के इस प्रोडक्ट में महिला को एक नग्न टब के ऊपर लेटा हुआ दिखाया गया है। इस प्रोडक्ट के बारे में जब लोगों को पता चला तो हंगामा शुरू हो गया।
इस प्रोडक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर महिलाओं ने लिखा है कि अमेज़न कंपनी इस प्रोडक्ट पर 30 प्रतिशत की छूट अपने पुराने यूज़र्स के लिए पेशकश की थी। जिसके बाद सभी महिलाओं ने इस प्रोडक्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू की। अमेज़न के इस प्रोडक्ट के पेज पर जाकर इस प्रोडक्ट के बारे में कई महिलाओं ने रिव्यू के जरिये अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
इस प्रोडक्ट पर महिलाओं का कहना है कि अमेज़न को ऐसे प्रोडक्ट बेचने पर शर्म नहीं आ रही है। इस प्रोडक्ट के माध्यम से समाज में नारी जाति से नफरत करने वालो को और इसमें रोमांच मिलेगा।
अमेज़न यूज़र सोहन लाल ने लिखा है कि अमेज़न कंपनी को इस प्रकार की क्रिएटिविटी को दिखाने पर शर्म आनी चाहिए। साथ ही ऐसे प्रोडक्ट पर महिलाओं ने बैन लगाने की मांग की है।
रीवा सिंह ने अमेज़न के नाम के 'ओपन चैलेंज खत' फेसबुक पर लिखा है। रीवा इस खत में लिखती है कि
"डियर अमेज़न, मुझे उम्मीद है कि आपकी टीम इस उत्पाद को एक मॉडल के तौर और आपके वरिष्ठ अफ़सर इसे अपनी साइट पर उतारते वक़्त होश में रहे होंगे. लेकिन आपकी रचनात्मकता ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है."
फेसबुक पर एक अन्य यूज़र शिल्पी ने लिखा कि
"लो भई! अब औरत के गुप्तांग में सिगरेट भी बुझाई जा सकती है. अभी तक रॉड, तेज़ाब, मोमबत्ती और न जाने क्या-क्या डाला गया. लेकिन यह नई सुविधा उपलब्ध करवाई है अमेज़न ने."
प्रीति कुसुम के मुताबिक अमेज़न ने इस प्रोडक्ट को इन्होने अपने 'क्रिएटिव' सेक्शन में जगह दे दिया है और प्रीति ने अपना गुस्सा जताते हुए फेसबुक पर लिखा है।
"ये क्रिएटिविटी है. #Amazon की साइट पर बिक रहा यह ऐश-ट्रे, इस देश की बलात्कारी मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है.‘mahila को इसकी शिकायत करनी चाहिए'
केंद्र सरकार में काम करने वाली गीता यतार्थ ने अमेज़न (5.3-8) के इस प्रोडक्ट ऐश-ट्रे के खिलाफ फेसबुक पर लिखते हुए कहा "जिस देश के मर्दों की मानसिकता ऐसी है के हर रोज़ हर घंटे बलात्कार होते है, छोटी नन्ही बच्चियों से लेकर बूढी औरतों तक के बलात्कार होते है. शरीर में डंडे, कांच, रोड डाल दी जाती हो, आंतड़ियाँ बाहर खींच दी जाती हो, जहाँ औरत को सिर्फ वेजाइना समझा जाता है, उस देश में इस तरह का बाज़ारवाद फल फूल रहा है.
रेप करने वालों को तोहफा है, उस मानसिकता को तोहफा है, पैसे कमाने का इस से घटियाँ तरीका कोई नहीं सूझा क्या??"
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold