v व्हाट्सएप्प का करें सोच समझकर इस्तेमाल - जाना पड़ सकता है जेल | Stillunfold

व्हाट्सएप्प का करें सोच समझकर इस्तेमाल - जाना पड़ सकता है जेल

किसी के बारे में कुछ भी गलत कहने से पहले एक बार जर

6 years ago
व्हाट्सएप्प का करें सोच समझकर इस्तेमाल - जाना पड़ सकता है जेल

किसी के बारे में कुछ भी गलत कहने से पहले एक बार जरूर सोच लेना चाहिए। खासतौर पर सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर कुछ भी लिखना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। आजकल हर व्यक्ति के मोबाइल में कई व्हाट्सएप्प ग्रुप होते है और उनमें कई तरह की अनाप-शनाप बातें चलती रहती है।

Source = Scoopwhoop

परन्तु आज हम आपको एक ऐसी न्यूज़ देने वाले है। जिसके बाद भी अगर आप इस तरह के ग्रुप पर कुछ अभद्र कमेंट या टिपण्णी करते है, तो आपको जेल ही हवा भी खानी पड़ सकती है। दरअसल, इस प्रकार की एक घटना देश की राजधानी दिल्ली हुई है। जिसके बाद पुलिस ने हाल ही में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। यह दोनों आदमी अपने ऑफिस की महिला के चरित्र के बारे में व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भद्दे कमेंट लिख रहे थे।

इस व्हाट्स ग्रुप में 12 से 15 लोग मेंबर्स इस थे। यह महिला Bharat Scouts and Guides (BSG) की सीनियर ऑफिसर है। और यह दोनों आदमी इसी ऑफिस में कार्य करते है। यह महिला सीनियर ऑफिसर Bharat Scouts and Guides की ऑफिस में 27 मई को मीटिंग में गई थी और इनको किसी कारण रातभर ऑफिस में ही रुकना पड़ा था।

शिकायत के अनुसार यह महिला जब 28 मई को Bharat Scouts and Guides (BSG) कार्यालय में मीटिंग ख़त्म होने के बाद जब बाहर निकली तो इनको व्हाट्स ग्रुप के बारे में पता चला। इस ग्रुप में  दो आदमी उनके चरित्र पर उंगली उठा रहे थे और बहुत ही भद्दे कमेंट कर रहे थे।

Source = Hindustantimes

व्हाट्स ग्रुप के स्क्रीनशॉट के मुताबिक यह दो आदमी बोल रहे थे कि ये महिला किस तरह से अपने कमरे से निकली और मुख्यालय के दूसरे व्यक्ति के कमरे में गई। इसके बाद उस महिला अधिकारी ने कहा कि "मैं ये कहना चाहती हूं कि किसी को भी ये हक़ नहीं है, कि मेरे चरित्र पर कोई सवाल उठाए, वो भी पब्लिक प्लैटफ़ॉर्म पर. मैं किससे मिलती हूं, क्या करती हूं इस पर कमेंट करने का हक़ किसी को नहीं है."

इस सीनियर महिला अधिकारी के मुताबिक, मै बीते हुए साल में BSG (5.3-9) की सीनियर पद के लिए चुनी गई थी। तब इन्ही दोनों व्यक्तियों ने मुझे अपना नाम नॉमिनेशन से हटाने के लिए कहा था। जब ऐसा नहीं हुआ तो वे दोनों इस प्रकार से मुझसे बदला ले रहे है।

महिला ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा कि 

"मेरे साथ उस कमरे में दो महिलाएं और एक आदमी के साथ था। मै सिर्फ उस पुरुष के कमरे पर मोबाइल फ़ोन का चार्जर लेने गई थी। जिसमें मेरे केवल 2 मिनट लगे थे।"
Comment