v कैश या कार्ड भूल जाइए, अब सिर्फ उंगली से होगा पेमेंट - नरेंद्र मोदी | Stillunfold

कैश या कार्ड भूल जाइए, अब सिर्फ उंगली से होगा पेमेंट - नरेंद्र मोदी

कल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। इस

7 years ago
कैश या कार्ड भूल जाइए, अब सिर्फ उंगली से होगा पेमेंट - नरेंद्र मोदी

कल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवाशियो को एक एडवांस तोहफा देंगे। कल से आपको कोई भी पेमेंट करने के लिए कैश, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बस अपनी उंगली के जरिए कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। जी हां, कल नरेंद्र मोदी नागपुर में इसकी शुरुआत करेंगे।


आधार-पे के साथ सब कुछ मुमकिन

अपनी उंगली के जरिये पेमेंट करने की फैसिलिटी आधार-पे के जरिए मुमकिन होगी। आधार-पे की मदद से पेमेंट करने के लिए, आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा आपको अपना आधार नंबर भी याद रखना पढ़ेगा।

आधार-पे के जरिये पेमेंट करने को लेकर इतने दिन से ट्रायल चल रहा था। यह ट्रायल भोपाल, दिल्ली सहित कुछ शहरों में हुआ। इस फैसिलिटी को जल्द से जल्द बड़ी रिटेल चेन के साथ छोटी खुदरा दुकानों पर भी शुरू किया जायेगा। सरकार का लक्ष्य है कि 6 से 9 महीने में 70 फीसदी दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स पर आधार-पे फेसेलिटी शुरू कर दी जाये।

कैसे काम करता है आधार पे

Source = Punjabkesari

दुकानों और पेट्रोल पंपों पर एक मशीन दी जाएगी। यह मशीन आधार से लिंक होगी। ग्राहक से उसके बैंक का नाम पूछा जाएगा। पेमेंट लेने वाला व्यक्ति सम्बंधित बैंक के सर्वर से मशीन को लिंक करेगा। इसके बाद वो पेमेंट की राशि दर्ज करके ग्राहक की उंगुली का निशान लेगा। ग्राहक के निशान मिलने के बाद पेमेंट हो जाएगा।

सरकार ने इस बात का आश्वासन दिया है कि आधार पे की सुविधा में धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी, क्योंकि जब तक सही उंगली का निशान नहीं होगा तब तक पेमेंट नहीं होगा, इसलिए धोखाधड़ी की संभावनाएं ना के बराबर है।

Comment